रेवदर। कस्बे में एक अखबार दैनिक नवज्योति में पत्रकारिता करने वाले पत्रकार नरेश चौधरी पर एक अतिक्रमी द्वारा कल हमला किया गया। गौरतलब है कि नरेश चौधरी द्वारा सिंचाई विभाग की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को लेकर लगातार खबर की जा रही थी।
जिसकी प्रशासन को भी जानकारी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई हैं। जिस पर नरेश चौधरी ने वापस खबर लगाई तो अतिक्रमी कमलेश उर्फ कालूराम चौधरी ने कल रविवार दोपहर करीब 12 बजे से 1 बजे के बीच रेवदर आशापुरा कॉम्प्लेक्स के सामने नरेश चौधरी पर हमला किया।
उसने जाते-जाते नरेश चौधरी पत्रकार को जान से मारने की धमकी भी देकर गया जैसा कि पत्रकार ने पुलिस उपाधीक्षक रेवदर को रिपोर्ट सौपी हैं।
इस घटना को लेकर आज उपखण्ड क्षेत्र के कई जागरूक पत्रकारों ने इस घटना की निंदा की एवं एसडीएम रेवदर रामजीभाई कलबी को ज्ञापन सौंपा एवं पुलिस उपाधीक्षक रेवदर नरेंद्र सिंह देवड़ा को रिपोर्ट सौपी।
सभी पत्रकारों ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर किए गए इस हमले पर कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं।
इस दौरान गोविन्द कुमार संपादक गांवों का संगी, नरेश दवे दैनिक भास्कर, महेंद्र सिंह नागाणी, अमृतलाल जीरावल, लेहरचन्द पुरोहित दांतराई, नरेश चौधरी, पिंटुभाई निम्बज, महेंद्र धर्माणी, विक्रम मेघवाल, पहाड़सिंह सहित कई पत्रकार मौजूद थे।