मण्डार। 73वें गणतंत्र दिवस पर आज ग्राम पंचायत कार्यालय मण्डार में सरपंच परबत सिंह ने ध्वजारोहण का तिरंगे को सलामी दी।
वही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मण्डार में भी सरपंच परबत सिंह एवं प्रिंसिपल चतरा राम माली ने ध्वजारोहण किया।
इस दौरान एनसीसी कैडेट ने मार्च पास्ट किया एवं सलामी दी। कार्यक्रम में कोरोना को देखते हुए कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि नहीं हुए। इस दौरान शिक्षक हिरालाल गहलोत,भूराराम मेघवाल,सतीश जोशी, कन्हैया लाल गर्ग, रमेश पुरोहित,कालूराम रावल,कालूराम जीनगर, वार्ड पंच ललित कुमार,सकीना बोहरा, जितेंद कुमार आदि उपस्थित थे।