रेवदर/मण्डार। सिरोही-शिवगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक संयम लोढ़ा एवं पूर्व प्रधान मोतीराम कोली के प्रयासों से रेवदर मुख्यालय पर छात्रावास बनाने हेतु वासन ग्राम पंचायत में भूमि आवंटन करने पर कोली समाज जागरूकता मंच के कार्यकर्ताओं ने संत नागपुरी महाराज पादर के नेतृत्व में पूर्व प्रधान मोतीराम कोली को उनके निवास स्थान, वासन जाकर साफा एवं माला पहना कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

लंबे समय से रेवदर विधानसभा क्षेत्र में कोली समाज का बाहुल्य होने के बावजूद भूमि के अभाव में छात्रावास नहीं बनाया जा सका था।
इसलिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओ को दूर-दूर तक पढ़ने हेतु जाना पड़ता था। अब छात्रावास बनाने हेतु 5 बीघा भूमि का आवंटन होने से यहां पर छात्रावास बनाया जाएगा।

इस मौके पर कोली समाज के जिला परिषद सदस्य मोतीराम कोली, युवा एडवोकेट रणजीत भाई कोली, दिनेश कुमार कोली मण्डार, गुलाब कोली, जीरावल सरपंच कांतिलाल कोली, लक्ष्मण भाई कोली हड़मतिया, पंचायत समिति सदस्य शंकरलाल कोली, रणछोड़ भाई कोली सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।