मण्डार। जल्द ही रास्ता किया जाएगा चौड़ा ताकि पुरोहित वास में स्थित माताजी के मंदिर में दर्शन, भजन कीर्तन करते समय नहीं होगा कोई व्यवधान।
सरपंच परबतसिंह देवड़ा ने पुरोहित समाज के लोगों द्वारा उनकी पुश्तैनी, बाप-दादाओं की भूमि के रास्ते की भूमि में हुए अतिक्रमण को हटाने एवं रास्ता चौड़ा करवाने की मांग पर जैन परिवार के व्यक्ति को बुलाकर आपसी समझौता करवाया। सरपंच परबतसिंह देवड़ा के अनुसार माताजी के मंदिर जाने एवं मंदिर के सामनें रास्ता चौड़ा ही होना चाहिए ताकि कभी भी किसी को भी माताजी के दर्शन करने एवं भजन कीर्तन के समय कोई व्यवधान नहीं हो। उनके अनुसार जल्द ही अतिक्रमण हटाकर माताजी के मंदिर वाला पूरा रास्ता चौड़ा करवाकर सामाजिक समरसता बनाने का काम किया जाएगा।
इस दौरान वोहताराम पुरोहित, अणदाराम पुरोहित, कीर्ति पुरोहित, नरभा राम पुरोहित, हितेश पुरोहित, भारता राम पुरोहित, नरसाराम पुरोहित, जोयताराम पुरोहित, छोगाराम पुरोहित, ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण सुथार, हीरालाल जैन, उपसरपंच देवीसिंह देवड़ा, वार्ड पंच रमैया देवी सुरेश कुमार, शकूर भाटी, ललित श्रीमाली, कमलेश कुमार, सोनाराम खंडेलवाल सहित गांव के कई जागरूक नागरिक मौजूद थे