मण्डार/गोविन्द कुमार। यदि व्यक्ति चाहें तो किसी भी विभाग में रहकर अपने व्यक्तिगत व्यवहार से अपनी विशेष छवि बना सकता हैं। देवों के देव लीलाधारी महादेव की नगरी मण्डार से आज अपनी पुलिस विभाग में सेवापूर्ण कर एएसआई लादूसिंह देवड़ा सेवानिवृत्त हुए।
वैसे हर सरकारी कार्मिक को तय समय पर सेवानिवृत्त होना ही पड़ता हैं। मगर यदि आपका व्यक्तिगत व्यवहार उत्कृष्ट है तो आप सेवानिवृत्त होने के बाद भी लोगों का प्यार, स्नेह एवं सम्मान प्राप्त करते हैं।
फिर आप चाहें किसी भी विभाग में सेवा कर रहे हो या कर चुके हो। वैसे पुलिस विभाग हमेशा निशाने पर रहता है लेकिन एएसआई लादूसिंह ने कभी पुलिस वाला रौब अपने आप पर हावी होने नहीं दिया।
वे आमजन के साथ हमेशा मित्रवत रहे। यही कारण है कि आमजन ने उन्हें सम्मान दिया। सबसें अच्छी बात यह रही कि आज वे लीलाधारी महादेव के चरणों में सेवानिवृत्त होने का गौरव प्राप्त कर रहें हैं।
यह वाक़ई भाग्यशाली लोगों को नसीब होता हैं। आज आयोजित सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम वर्मा, मण्डार थानाधिकारी अशोक सिंह, मण्डार सरपंच परबत सिंह देवड़ा, महावीर सिंह देवड़ा, भगवत सिंह महेचा, उपसरपंच देवीसिंह, अरविंद कुमार, कमलेश कुमार, लालसिंह सहित सैकड़ों ग्रामवासी एवं समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।