
मण्डार। क्या हादसा होने के बाद कुंभकर्ण की नींद से जागेगा प्रशासन? मण्डार से गुजर रहे मेगा हाइवे किनारे बने नाले क्षतिग्रस्त हो जाने से आए दिन दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। कई बार कई गाड़िया इन क्षतिग्रस्त नालों में गिर जाती है या फंस जाती हैं। लेकिन प्रशासन और टोल प्लाजा संचालक कुम्भकर्ण की नींद में ही जी रहे है। कल भी एक वाहन इस क्षतिग्रस्त नाले में फंस गया था गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। क्या प्रशासन इससें सबक लेकर टोल प्लाजा संचालक को पाबंद करेगा या फिर किसी हादसे का इंतजार करेगा! पूछता है मण्डार!
