रेवदर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक हिरेन्द्र कौशिक, पूर्व जिला संयोजक व वर्तमान प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विनोद रावल सिरोही, संभाग प्रभारी चंद्रकांत के निर्देशानुसार सिरोही भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कोठरी ने भाजपा सोशल मीडिया टीम की घोषणा की। जिसमे जीवन पुरोहित को जिला संयोजक, पूरण राव पुत्र पन्नालाल राव रेवदर, तुलसी राम शर्मा माउंट आबू और जितेंद्र पुरोहित मनादर को सहसंयोजक नियुक्त किया। गौरतलब है कि राव भाजपा के सक्रिय कार्यकता है एवं इनके द्वारा भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का सोशल मीडिया पर विशेष प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं। इसी की बदौलत आने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव में भाजपा को सोशल मीडिया के माध्यम से काफी फायदा मिलेगा। इस दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से कई कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी।
You are here: Home / देश दुनिया / राजनीति समाचार / पूरण राव रेवदर बनें भाजपा के सोशल मीडिया जिला सहसंयोजक
पूरण राव रेवदर बनें भाजपा के सोशल मीडिया जिला सहसंयोजक
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »
बंद किये गए रास्ते को खुलवाने के लिए उपखंड अधिकारी रेवदर के नाम ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन
जेतावाड़ा। उपखंड अधिकारी रेवदर के नाम जेतावाड़ा के ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार रेवदर पुखराज रावल एवं आरआई शंकरलाल प्रजापत को एक … आगे पढ़ें » about बंद किये गए रास्ते को खुलवाने के लिए उपखंड अधिकारी रेवदर के नाम ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन
- मोदी जी का जन्मदिन हम सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएंगे-सांसद लुंबाराम चौधरी
- कबड्डी में श्री राजेश्वर विद्या मन्दिर मण्डार ने जीता फ़ाइनल भारजा रहा उपविजेता
- पीएम मोदी के जन्मदिन पर पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र किया प्रदान
- किशोरी शैक्षिक उत्सव में बालिकाओं ने प्रोजेक्ट के माध्यम से पेश की प्रतिभा