रेवदर। कंकु तारा पेंशनर भवन रेवदर में राजस्थान पेंशनर्स समाज उपशाखा की मासिक बैठक का आज अध्यक्ष हंसाराम पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।
आयोजित बैठक में नवीन पेंशनर चंद्र सिंह एवं मनाराम कोली का फूल माला पहनाकर, बैग एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। बैठक में मंत्री नारायण सिंह भाटी ने जीवित प्रमाण पत्र संबंधित कार्य को ऑन लाइन कैसे किया जाएं इस संबंध में जानकारी दी। बैठक में कोषाध्यक्ष जयंतीलाल जोशी ने वार्षिक अधिवेशन करवाने का प्रस्ताव रखा जिस पर सभी सदस्यों ने इसे करने हेतु आपसी विचार विमर्श किया। इस दौरान निम्न सदस्यों ने भामाशाह के रूप में सहयोग करने की घोषणा भी की गई। अधिवेशन में भोजन व्यवस्था भावसिंह दहिया द्वारा, बैग की व्यवस्था अजाराम द्वारा, निमंत्रण पत्र जयंतीलाल जोशी द्वारा, शॉल व्यवस्था गेनाराम द्वारा एवं मोमेंटो की व्यवस्था राजेन्द्र कुमार माली शाखा प्रबंधक आदर्श बैंक मण्डार द्वारा करने की घोषणा की गई। आयोजित बैठक में मंछाराम पुरोहित, बाबूलाल जोशी, शिवसिंह, मोहनलाल गर्ग, चुन्नीलाल जीनगर, शंकर लाल भाटी, अचलाराम मेघवाल सहित कई पेंशनर उपस्थित थे।