बांट। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा अनुरूप चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों को पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा हैं।

आज ग्राम पंचायत बांट में चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। लेकिन ग्रामीणों की उपस्थिति बहुत ही कम रही।
इसका कारण चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का प्रचार-प्रसार ग्रामीणों तक नहीं होना पाया गया। जरूर शिविर में एएनएम लक्ष्मी के प्रयासों से कोविड टीकाकरण जरूर हुआ। साथ ही नेत्र सहायक सुमन द्वारा कुछ ग्रामीणों की आंखों की जांच जरूर की गई।
जब गांवों का संगी टीम शिविर में पहुंची तब कोई भी चिकित्सक मौके पर नहीं था। जरूर मौके पर शिविर में सहायक चिकित्सा कर्मी कृष्णलाल माली, पवन योगी, खेतसिंह, रघुवीर सिंह, एएनएम लक्ष्मी तीरगर, नेत्र सहायक सुमन, डिकेश गोमतीवाल, फगलूराम कोली, सहायक रणछोड आदि कुछ कार्मिक शिविर में मौजूद थे।