वरमाण-सिरोही। आमजन की समस्याओं का हाथों-हाथ निस्तारण एवं विभिन्न योजनाओं में जरूरतमंद एवं पात्र ग्रामीणों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा प्रशासन गांवों के संग अभियान ग्रामीणों के लिए लाभदायी सिद्व हो रहा है।
![](https://gaonvokasangi.com/wp-content/uploads/2021/10/51021-6.jpeg)
इस अभियान के तहत आयोजित शिविर आम ग्रामीणों के लिए आशा की नई किरण लेकर आया है साथ ही ग्रामीणों के अपने सोचे हुए एवं लम्बित काम हाथों-हाथ पूरे होने पर उन्होंने सुकून पाया हैं। इसी तरह का सुकून एवं राहत पाकर कमी देवी खुशी के मारे फूली नहीं समाई
प्रशासन गांवों के संग अभियान्तर्गत जिला सिरोही की पंचायत समिति रेवदर की ग्राम पंचायत वरमाण में आयोजित शिविर में श्रीमती कमी देवी पत्नी रावताराम, उम्र 40 वर्ष , जाति हरिजन, वरमाण निवासी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन किया था। प्रशासन गांवों के संग अभियान में इस महिला को प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत शिविर में हाथों-हाथ आवास की वित्तीय स्वीकृति जारी करवाकर प्रमाण पत्र दिया गया।
प्रमाण पत्र प्राप्त होने की खुशी महिला के चेहरे पर देखते बनती थी, उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था और महिला ने प्रमाण पत्र प्राप्त कर राज्य सरकार और जिला कलक्टर का धन्यवाद दिया और कमीदेवी ने कहा कि राज्य सरकार को ऐसे अभियान को समय-समय पर चलाया जाना चाहिए। आज मेरा काम हुआ मै बहुत खुश हूँ।