रेवदर। पंचायत समिति रेवदर, प्रधान राधिका अर्जुन देवासी ने आज 73वें गणतंत्र दिवस पर पंचायत समिति कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। प्रधान एवं उप प्रधान ने तिरंगे को सलामी भी दी।
इस दौरान उप प्रधान उर्मिला वैष्णव, विकास अधिकारी मनहर विश्नोई, अरविंद कुमार,ओमप्रकाश धाकड़, अनिता चौहान,अर्जुन देवासी, हरीश दवे सहित पंचायत समिति स्टाफ मौजूद था।