सिरोही। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, 2022 अरविन्द पैवेलियन सिरोही के प्रागंण में 26 जनवरी को प्रातः 9.05 बजे ध्वजारोहण जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्थान विधानसभा के उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी द्वारा किया जाएगा।
प्रातः 9.05 बजे से 10.45 बजे तक मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री द्वारा परेड निरीक्षण, सामुहिक मार्च पास्ट, महामहिम राज्यपाल महोदय का संदेश का पठन, अतिरिक्त जिला कलक्टर कालूराम खौड द्वारा, सांस्कृतिक कार्यक्रम (देशभक्ति , कोरोना, मतदान के संदेश की प्रस्तुति ), शारीरिक शिक्षकों द्वारा सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन, वन, चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि, जिला बाल संरक्षण ईकाई, बाल अधिकारिता विभाग एवं शिक्षा विभाग ( स्काउट एवं गाईड) द्वारा झांकियों का प्रदर्शन एवं राष्ट्रगान का कार्यक्रम होंगे।
साथ ही इसी दिन जिले के प्रभारी मंत्री जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कोविड समीक्षा बैठक भी लेंगे।
राजस्थान विधानसभा के उप मुख्य सचेतक एवं जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी 26 जनवरी को प्रातः 11.30 सिरोही सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कोविड समीक्षा बैठक करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 2 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। यह जानकारी अति0 जिला कलक्टर कालूराम खौड ने दी।
जन साधारण अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर ध्वज फहरा सकते है।
जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल ने गणतंत्र दिवस पर जन साधारण को अपने-अपने घरों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर प्रातः सूर्योदय से सूर्यास्त तक ध्वज फहराने की अपील जारी की गई। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि ध्वज फहराने के दौरान राष्ट्रीय ध्वज संहिता की पूर्ण पालना की जाए।