सिलदर। बुधवार को सिलदर गांव में प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी रमेशचन्द्र की उपस्थिति में हुआ। यह शिविर सरपंच जसी देवी गोमाराम देवासी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
शिविर में विधायक संयम लोढ़ा, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, प्रधान हसमुख मेघवाल, सरपंच जसी देवी देवासी, उपसरपंच महिपालसिंह, पंचायत समिति सदस्य कुसुम कंवर देवड़ा, रेखादेवी पुरोहित, सामाजिक कार्यकर्ता गोमाराम देवासी, युवा भाजपा नेता हिरेन्द्रपालसिंह देवड़ा भवानीगढ रोडा-खेड़ा, भाजपा महामंत्री छगनलाल राजपुरोहित फाचरिया, सामाजिक कार्यकर्ता खेताराम माली आदि का आतिथ्य रहा। इस दौरान आए सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने कहा कि आज प्रशासन आपके गांव आया हुआ है, ग्रामीण ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का फायदा लेवें।
साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान भारत सरकार जलजीवन मिशन में करोड़ों रुपये का आवंटन कर रही हैं। आने वाले समय में कही पर भी पानी की समस्या बिल्कुल नहीं रहेगी।
साथ ही उन्होंने ई-श्रम कार्ड के महत्व को भी बताया। जिला प्रमुख ने शिविर में आए सभी विभागों की स्टॉल पर जाकर प्रगति रिपार्ट भी ली। उन्होंने सभी को संवेदनशील होकर ग्रामीणों का सहयोग करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिथियों के हाथों करीब 45 आवासीय पुश्तैनी भूमि के पट्टे वितरित किए गए। उपखंड अधिकारी रमेशचन्द्र ने बताया की शिविर मे सम्मान जनक शुद्धिकरण के 310 एवं 136 के 23 प्रकरण, नामांतरण के 352, बंटवारे के 19, रास्ते के 9, सीमाज्ञान के 8, आवंटन के 5 जिसमे आबादी व श्मशान कार्य शामिल हैं।
राजस्व रिकार्ड प्रतिलिपि 400, पीएम आवास के 25 आवेदन, स्प्रेयर मशीन वितरण दो, विद्युत विभाग द्वारा दो घरेलू विद्युत मीटर, श्रम विभाग द्वारा 20 श्रम कार्ड वितरित किए गए।
इस दौरान एसडीएम रमेशचन्द्र, तहसीलदार नीरज कुमारी, बीडीओ रानू इंकिया, उपतहसीलदार जगदीश विश्नोई, ग्राम विकास अधिकारी चंदूलाल प्रजापत, भरत कुण्डला, सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्रसिंह रोडा-खेड़ा, नर्सेज जिलाध्यक्ष जीवतदान, श्रम विभाग से शंकरलाल परिहार, हीरालाल पुरोहित, रमेश मेघवाल, तगाराम मेघवाल, जयमत माहेश्वरी, नरेन्द्र मेवाड़ा, दरजाराम भील, प्रकाश आमलारी, शांतिलाल पुरोहित, सुरेश माली, रमनसिंह देवड़ा, मंछाराम माली, उकाराम पुरोहित, राजेन्द्र पुरोहित, गोविद सिंह राजपुरोहित आदि मौजुद रहे।
इस दौरान सिलदर ग्राम पंचायत के सिलदर, रोडाखेड़ा, रामपुरा गांव के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। इस दौरान शिविर में करीब 22 विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
हमारें विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित की खास रिपोर्ट।