सिरोही। जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल ने कहा कि आमजन को सरकार की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ मिले इसके लिए संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें।

जिला कलक्टर आत्मा सभागार में महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान की बैठक ली। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक आयोजित होने वाले महंगाई राहत कैंप में अधिक से अधिक संख्या में पात्र व्यक्तियों को जोड़ने के लिए पंचायतीराज एवं नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कैंपवार कलैण्डर तैयार कर भिजवाना सुनिश्चित करें।
इन शिविरों के माध्यम से गरीब परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना सहित ऐसी 10 योजनाओं के बढे हुए लाभ देने के लिए पात्र परिवारों का शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन से पात्र परिवारों को जोड़ा जाएगा। इसके लिए संबंधित विभाग अभी से तैयारियां पूर्ण कर लें।
बजट घोषणा:–
जिला कलक्टर ने जिले की बजट घोषणाओं से संबंधित भूमि आवंटन के प्रकरणों एवं पूर्व की बजट घोषणा के प्रगति की समीक्षा की तथा उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र हो रहें कार्यो की माॅनेटरिंग करें। अतिरिक्त जिला कलक्टर कालूराम खौड ने प्रजेंटेशन के माध्यम से पूर्ण जानकारी दी।
सिरोही स्थापना महोत्सवः-
सिरोही स्थापना दिवस के भव्य आयोजन के सन्दर्भ में जिला कलक्टर डाॅ. भंवर लाल ने बताया कि इस महोत्सव का आगाज 21 अप्रैल की संध्या से शुरू होकर 23 अप्रैल तक निरंतर कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इन कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए समस्त अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी से कार्य करें। कार्यक्रम में जनसहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने, निकाय एवं पंचायत स्तर पर होर्डिग्स लगाने , निकाय स्तर पर बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने नोडल अधिकारी के कार्यो की प्रगति की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ टी. शुभमंगला, अति. जिला कलक्टर कालूराम ख़ौड, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रमोद दवे, समस्त उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी समेत संबंधित अधिकारी मौजूद थे।