सोरड़ा। राज्य सरकार द्वारा प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत हर गिरदावर मुख्यालय पर ग्राम पंचायतों के एक समूह के रूप में फॉलो-अप शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं।
जिसकें अंतर्गत आज गिरदावर क्षेत्र ग्राम पंचायत सोरड़ा में बाँट, जेतावाड़ा, रायपुर एवं सोरड़ा ग्राम पंचायत का फॉलो-अप शिविर आयोजित किया गया। आयोजित फॉलो-अप शिविर में ग्रामीणों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा कानून, पुश्तैनी जमीन के पट्टे, स्वच्छ भारत मिशन, जलजीवन मिशन आदि की जानकारी दी गई एवं संबंधित कार्य किए गए।
शिविर में आए ग्रामीणों को हाथों-हाथ पुश्तैनी जमीन का पट्टा भी प्रदान किया गया।
सोरड़ा सरपंच लेहराराम भाट ने बताया कि आयोजित फॉलो-अप शिविर में ग्रामीणों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई एवं गांव में रहने वाले ग्रामीणों को उनकी पुश्तैनी भूमि का पट्टा बनाकर दिया गया।
आयोजित शिविर में करीब 22 पुश्तैनी जमीन के पट्टे वितरित किए गए वही 3 जॉब कार्ड, 19 जन्म मृत्य के प्रमाण पत्र उपखंड अधिकारी रेवदर, ब्लॉक विकास अधिकारी रेवदर एवं सरपंच सोरड़ा के हाथों प्रदान किए गए। शिविर में पंचायतीराज विभाग, विद्युत विभाग, जलदाय विभाग, राजस्व विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सहकारी समिति ,पी डब्ल्यू डी विभाग सहित कई विभागों के कार्मिक मौजूद थे। शिविर में कांग्रेस कार्यकर्ता फिरोज सोरड़ा ने शिविर प्रभारी को ज्ञापन सौपकर नर्सरी निर्माण कार्य में हुए भ्रष्टाचार की जांच करने को कहा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
आयोजित फॉलो-अप शिविर में रेवदर उपखंड अधिकारी दुदाराम, पंचायत समिति -रेवदर, ब्लॉक विकास अधिकारी मनहर विश्नोई, अतिरिक्त विकास अधिकारी भरत सिंह वाघेला, नायब तहसीलदार मोहम्मद रफीक रेवदर, सरपंच रायपुर छगनलाल कोली, ग्राम विकास अधिकारी रणजीत कुमार वाणिका, श्रवण कुमार, कृष्ण लाल राणा, रोजगार सहायक अमृत लाल, लिपिक दिनेश चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, धर्मराज, जेईएन जलदाय विभाग खुशीराम मीणा, हीरसिंह बीका जेतावाड़ा, भैराराम चौधरी, मानाराम चौधरी, प्रकाश चौधरी, रमेशचंद्र चौधरी झालमपुरा, जब्बर सिंह हुम्बड़, कृषि पर्यवेक्षक राकेश मीणा, पशु चिकित्सक हब्बीब भाई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से जितेंद्र सिंह देवड़ा, राशन डीलर शांतिलाल चौधरी, शैतान सिंह, फिरोज एवं सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।