आबूरोड-सिरोही। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आबूरोड पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ओर में शिविर आयोजित हुआ। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने शिविर में पहुंच कर ग्रामीणो से रूबरू होकर उनकी समस्याओ को सुना एवं हाथो हाथ निस्तारण के संबंधित विभाग को निर्देश प्रदान किये।
इस मौके पर जिला कलक्टर एवं जनप्रतिनिधियो ने प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी संतोष ,भंवरी, रेशमी देवी को आवास स्वीकृति आदेश वितरित किये। कृषि विभाग द्वारा किसानों को कृषि यंत्र वितरित किये गये। साथ ही फसल बीमा प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। श्रम विभाग द्वारा जारी ई श्रमिक कार्ड जिला कलक्टर महोदय द्वारा वितरित किये गये।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड़ अधिकारी अभिषेक सुराणा द्वारा के अनुसार राजस्व विभाग द्वारा 25 नामान्तरण , 7 शुद्धिकरण, 30 राजस्व रिकाॅर्ड की प्रतिलिपि जारी की गई, साथ ही 39 मूल एवं जाति प्रमाण पत्र बनाए गए।
पंचायती राज विभाग द्वारा 205 व्यक्तिगत शौचालय स्वीकृति, 1 मृत्यु प्रमाण पत्र , 1 आंगनवाड़ी का पट्टा जारी किया गया 190 जाॅब कार्ड में मोबाईल नंबर अपडेट किये गये एस.एल.आर.एम. के तहत 3 नाली निर्माण की स्वीकृति आदेश जारी किये गये, 6 प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति जारी की गई।
पीएचईडी विभाग द्वारा पाईप लिकेज का दुरस्त किया गया। कृषि विभाग द्वारा 5 मृदा नमूने संग्रहित किये गये। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 61 लोगो का मुख्यमंत्री चिरंजीव बीमा योजना के अंतर्गत पंजीयन कराया गया, 76 लोगो का उपचार किया गया। आयोजना विभाग द्वारा 5 जन आधार में सदस्यो को जोड़ा गया, 14 जन आधार में संशोधन किया गया। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 17 पशुओ का उपचार किया गया। ग्रामीणो द्वारा पट्टे बनाने हेतु आज तक 375 पत्रावली ग्राम पंचायत में जमा करवायी गयी।
जिला कलक्टर के निर्देशानुसार आगामी 15 नवम्बर तक पुनः फाॅलोअॅप शिविर आयोजन कर पट्टे वितरण करने हेतु विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये। शिविर में प्रधान लीलाराम गरासिया, उप प्रधान ललित सिंह सांखला, जिला परिषद सदस्य कन्हैयालाल, विकास अधिकारी प्रदीप मायला, तहसीलदार रामस्वरूप जौहर , सरपंच बरफी देवी, पंचायत समिति सदस्य मीरकी बाई समेत अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
सफलता की कहानी
सिरोही जिले की पंचायत समिति आबूरोड की ग्राम पंचायत ओर में लगे प्रशासन गांवो के संग अभियान्तर्गत राजस्व विभाग द्वारा प्रार्थी विजय सिंह पुत्र गुमानसिंह भूमि रहन का बैंक ऋण 2014 में पुरा करने के बावजूद भी खाते में रहन की दुरस्ती नही हो रही थी। जिससे उसके कई प्रकार के कार्यो में रूकावटे आ रही थी, पिछले 7 साल से प्रार्थी उम्रदराज होने से अपने काम को करने के लिये इधर उधर गांवो में कार्यालयो के चक्कर लगा रहा था। 15 दिन पूर्व जब प्रशासन गांवो के संग अभियान 2021 की जानकारी उपखण्ड प्रशासन द्वारा अखबार में वितरित पैम्पलेट से पता चला तो आज ओर ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवो के संग अभियान में अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। तत्काल ही शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड़ अधिकारी अभिषेक सुराणा के निर्देश पर बैक से पुनः आज दिवस को ही एनओसी जारी करवाई गई एवं एनओसी के आधार पर नामान्तकरण शुद्धिकरण किया गया एवं जिला कलक्टर तथा जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में नकल वितरित की गई। जिसे देखकर विजय सिंह फूले नहीं समाया और अधिकारियो को एवं सरकार के इस पहल की सराहना करते हुये खुशी खुशी घर लौटा एवं समस्त अधिकारियो कार्मिको का धन्यवाद भी ज्ञापित किया।