गणका। पंचायत समिति आबूरोड की ग्राम पंचायत गणका में प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने भी भाग लिया।
इस दौरान जिला प्रमुख का माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया। जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने शिविर में ग्रामीणों को आवासीय मकान के पट्टे वितरित किए तथा उपभोक्ता को हाथों-हाथ विद्युत मीटर भी वितरण किया।
जिला प्रमुख ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वे प्रशासन गांवों के संग शिविर का अधिकाधिक फायदा उठाए, अभी प्रशासन आपके गांव में आ रहा हैं।
इस दौरान आबूरोड पंचायत समिति प्रधान लीलाराम गरासिया, गणका सरपंच लीलादेवी, उपप्रधान ललित सांखला, जिला परिषद सदस्य हरीश चौधरी, पंचायत समिति आबूरोड विकास अधिकारी प्रदीप मायला आदि उपस्थित थे।
वही आयोजित शिविर में जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष नगाराम देवासी,पूर्व जिला परिषद सदस्य अमराराम मेघवाल,मेंबर कांतिलाल आबूरोड आदि कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।