गुलाबगंज। प्रशासन गांवों के संग शिविर का आज गुलाबगंज में सरपंच निरमा देवी प्रभाराम मेघवाल की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। आज आयोजित शिविर में जिला परिषद सदस्य रामलाल गरासिया, वार्ड पंच लता कुमारी का आतिथ्य रहा। प्रशासन गांवों के संग शिविर उपखण्ड अधिकारी एवं शिविर प्रभारी रामजीभाई कलबी की उपस्थिति में आयोजित हुआ।
इस दौरान शिविर में विकास अधिकारी, पंचायत समिति रेवदर, मनहर विश्नोई ने शिविर में आए ग्रामीणों को ई-श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री मानधन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, कोविड टीकाकरण, प्रधानमंत्री आवास सहित कई योजनाओं की जानकारी दी।
सरपंच निरमा देवी मेघवाल, जिला परिषद सदस्य रामलाल गरासिया एवं वार्ड पंच लता कुमारी ने ग्रामीणों को 15 आवासीय पट्टे एवं 10 प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति के प्रमाण पत्र वितरित किए।
आज जारी की गई प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति में सोवन देवी प्रभुराम लुहार को जो स्वीकृति जारी की गई है, उसको लेकर वह प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सरपंच एवं प्रशासन का आभार व्यक्त कर रही थी। सोवन देवी एक विधवा महिला है उसके घर में कोई कमाने वाला नहीं हैं। उसके छह बेटियां भी है जिनको वह पढ़ाई करवा रही हैं। कुल मिलाकर बात यह है कि पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिला हैं। इस दौरान वार्ड पंच लता कुमारी एवं उनके पिता जी वनाराम चौधरी इस कार्य में पात्र लोगों का सहयोग कर रहे थे।
आयोजित शिविर में अतिरिक्त विकास अधिकारी शंकरलाल मेघवाल, भरत सिंह वाघेला ने मंच संचालन किया एवं ग्रामीणों को कई सरकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं उनका फायदा उठाने की अपील की।
आयोजित शिविर में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग एवं पंचायतीराज विभाग आदि ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी। वही सहकारिता विभाग द्वारा 15 नए सदस्य बनाये गए एवं 15 ऋण फॉर्म स्वीकृत किए गए। इस दौरान एससीसीबी अनादरा शाखा प्रबंधक महेंद्र सिंह गहलोत, व्यवस्थापक हरीश कुमार, भूराराम मेघवाल, दिलीप गोस्वामी आदि ने सेवाएं दी। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को अल्पकालिन फसल ऋण रहन, अमानत संग्रह, फसल बीमा, दुर्घटना बीमा आदि की जानकारी दी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की जांच कर दवाई वितरित की। इस दौरान बीसीएमएचओ रितेश सांखला, जगदीशचंद्र बोहरा प्रभारी सनवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनादरा डॉ विपुल कुमार, एएनएन कमला एवं बृह्मा विश्नोई आदि कार्मिकों ने सेवाएं दी। वही महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्मिकों ने सेवाएं दी उन्होंने पात्र ग्रामीणों से आशा सहयोगिनी के आवेदन पत्र भरवाए एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के गर्भवती महिलाओं से फॉर्म भरवाए।
पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं की दवाई वितरित की गई। उपखण्ड कार्यालय राजस्व विभाग से ओमप्रकाश विश्नोई, दिनेश चौधरी आदि ने सेवाएं दी। श्रम विभाग द्वारा ई श्रम कार्ड की ग्रामीणों को जानकारी दी गई। इस दौरान विद्युत विभाग ने अपनी सेवाएं दी। वही जलदाय विभाग जेईएन खुशीराम मीणा ने सेवाएं दी।
कृषि विभाग ने मिट्टी के सैम्पल लिए, प्रधानमंत्री फसल बीमा की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने किसान को सरपंच के हाथों ड्रिप सिंचाई संयंत्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करवाई। इस दौरान कृषि पर्यवेक्षक हीरालाल आदि ने सेवाएं दी।
इस दौरान राजस्व विभाग द्वारा 178 नामान्तरण, 15 बंटवारा, 123 शुद्धि, 2 रास्ता चौड़े करने के कार्य किए गए। इस दौरान राजस्व विभाग से तहसीलदार जितेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार मंगलाराम मीणा, किशनलाल सैन, पटवारी अशोक विश्नोई, आरआई सी पी चारण, पटवारी गणपत सिंह, रवेचि दान, छगनपुरी गोस्वामी आदि ने सेवाएं दी।
शिविर में मालगांव के ग्रामीणों ने पट्टे के लिए शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी रामजीभाई कलबी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि हम कई वर्षों से मकान बनाकर निवास कर रहे है वह भूमि बिलानाम है सरकार उसका आबादी में आवंटन कर जमीन को तरमीम करवाए एवं पट्टे प्रदान करें।
आयोजित शिविर में पंचायत समिति रेवदर से भरत सिंह वाघेला, ग्राम विकास अधिकारी रतनदीप सिंह, पवन कुमार ओसवाल, प्रभुराम देवासी, रतनसिंह देवड़ा, गोविन्द मेघवाल, कैलाश राव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से किशोर सिंह, उपसरपंच दीपाराम चौधरी, वार्ड पंच लता कुमारी, वनाराम चौधरी, प्रभाराम, गोपाल राम मेघवाल, भंवर सिंह मालगांव, शिवनाथ सिंह, देवीसिंह, पाबूराम, वनाराम, भरत सिंह, नटवर सिंह, नैनमल रावल, कालूराम मेघवाल, मनीष सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।