पाडीव। ग्राम पंचायत पाड़ीव में आयोजित प्रशासन गाँवो के संग शिविर में करीब 200 पट्टटो के आवेदन प्राप्त हुए जिसमे से 58 लोगों को तत्काल मौके पर ही आवासीय मकान के पट्टे वितरित किए गए।

शिविर में नरेगा के अंतर्गत 100 लोगो ने रोजगार के मांग पत्र भरे। वार्षिक कार्ययोजना 2022-23 के अंतर्गत ग्रामसभा में विकास के विकास के प्रस्ताव लिए गए।

इसके अतिरिक्त जॉब कार्ड अपडेट, खाता अपडेट व पत्रावली का कार्य हुआ। कृषि विभाग ने 10 लोगो को पत्र बांटकर कृषि से सम्बंधित जानकारी दी।

शिविर में सिरोही विधायक संयम लोढ़ा का ग्राम पंचायत के द्वारा स्वागत, सत्कार किया गया उसी क्रम में आये जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित एवं प्रधान हसमुख मेघवाल का भी भी ग्राम पंचायत की ओर से स्वागत किया गया।
इस दौरान उपखंड अधिकारी रमेशचन्द्र बाहेडिया, तहसीलदार नीरजा कुमारी, विकास अधिकारी रानू इंकिया का भी ग्राम पंचायत की ओर से साफा व फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष किशोर पुरोहित, सरपंच देसाराम मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य कमलादेवी माली का भी शॉल ओढ़ाकर सत्कार किया गया। प्रशासन गांवों के संग अभियान में गौचर-भूमि व तालाबो की भूमि पर हुए अतिक्रमण हटाने की भी शिकायत दर्ज हुई। शिविर में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग,सहकारिता विभाग, आयुर्वेदिक,ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग,बिजली विभाग,जलदाय,शिक्षा, परिवहन,चिकित्सा, महिला व बाल-विकास एवं पशुपालन विभाग सहित 22 सरकारी विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद थे।

कार्यक्रम में विधायक संयम लोढ़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि आपके पट्टे, कृषि विभाग व अन्य मामलों की समस्या हो तो आज यह शिविर लगाया है जो आप अपनी समस्या से सम्बंधित सभी गांववासियों द्वारा लिखित शिकायत सम्बंधित अधिकारी को कर सकते है।
शिविर में आए जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित एवं प्रधान हसमुख मेघवाल ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि अब विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे।आप जनता के द्वारा दिए गए अपार प्रेम का हम विकास कार्य कर ऋण उतारने की कोशिश करेंगे।
इस दौरान शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी बाहेडिया ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को पालनहार योजना के बारे मे पूर्ण जानकारी लेकर अगले शिविर में आने को कहा। वही ग्रामीणों ने अपने घरो के पट्टे,कृषि भूमि में बंटवारा,रास्ते खोलने,सार्वजनिक मुक्तिधाम के लिए भी लोगो ने आवेदन पत्र दिए। उपखंड अधिकारी रमेशचन्द्र बाहेडिया ने ग्रामीणो को आश्वासन दिया कि आपके द्वारा दी गई शिकायत, अर्जी का काम जल्द ही पूरा किया जाएगा।
इस दौरान आरआई शंकरलाल बामनिया,पटवारी राजेश वर्मा,ग्राम विकास अधिकारी फाउलाल सुथार, ग्राम विकास अधिकारी श्रवण विश्नोई,सरपंच देसाराम मेघवाल,रोजगार सहायक गणेशराम मेघवाल, सह-सहायक गणेशमल,वार्ड पंच मोहनसिंह तंवर, नारायणलाल घांची,रूपाराम मेघवाल, नवाराम भील,निर्मल भील,मगनलाल प्रजापत,जितेंद्रसिंह सोलंकी,अमिया देवी घांची,पंखुदेवी मेघवाल,ललिता देवी हिरागर समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।अंत मे सरपंच देशाराम ने सभी का आभार व्यक्त किया।
हमारें विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित की पाडीव से खास रिपार्ट।