वरमाण। प्रशासन गांवों के संग शिविर का आज वरमाण में आयोजन किया गया। यह शिविर सरपंच पोसुदेवी वगताराम चौधरी की अध्यक्षता, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, प्रधान राधिका अर्जुन देवासी, सीईओ जिला परिषद भागीरथ विश्नोई के आतिथ्य में एवं शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी रामजीभाई कलबी की उपस्थिति में आयोजित हुआ।
इस दौरान शिविर में विकास अधिकारी मनहर विश्नोई ने शिविर में आए ग्रामीणों को ई-श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री मानधन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, कोविड टीकाकरण, प्रधानमंत्री आवास सहित कई योजनाओं की जानकारी दी।
सरपंच पोसुदेवी वगताराम चौधरी ने आवासीय घर के 40 पट्टे ग्रामीणों को प्रदान किए। आयोजित शिविर में रेवदर उपप्रधान उर्मिला वैष्णव, जिला परिषद सदस्य मोतीराम कोली, पंचायत समिति सदस्य प्रभावती देवी जोशी एवं पंचायत समिति सदस्य सुरताराम देवासी ने भी भाग लिया।
शिविर में पात्र ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए। आयोजित शिविर में अतिरिक्त विकास अधिकारी शंकरलाल मेघवाल, भरत सिंह वाघेला ने मंच संचालन किया एवं ग्रामीणों को कई सरकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं उनका फायदा उठाने की अपील की।
आयोजित शिविर में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, पंचायतीराज विभाग आदि ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी। वही सहकारिता विभाग द्वारा नए सदस्य बनाये गए एवं ऋण फॉम स्वीकृत किए गए।
इस दौरान ऋण पर्यवेक्षक बालकिशन, व्यवस्थापक नारायण लाल, महिपाल सिंह, कालूराम घांची, केसर सिंह एवं भाग्यवीर सिंह आदि ने सेवाएं दी।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को अल्पकालिन फसल ऋण रहन, अमानत संग्रह, फसल बीमा, दुर्घटना बीमा आदि की जानकारी दी। वही आयुर्वेद विभाग के डॉ मुरारी लाल एवं कंपाउंडर मुकेश कुमार शर्मा ने लोगों की जांच कर दवाई वितरित की।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की जांच कर दवाई वितरित की। इस दौरान बीसीएमएचओ रितेश सांखला एवं कार्मिकों ने सेवाएं दी। महिला एवं बाल विकास विभाग के ब्लॉक कॉर्डिनेटर संजय कुमार ने सेवाएं दी उन्होंने पात्र ग्रामीणों से आशा सहयोगिनी के आवेदन पत्र भरवाए एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के गर्भवती महिलाओं से फॉर्म भरवाए।
पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं की दवाई वितरित की गई। उपखण्ड कार्यालय राजस्व विभाग से ओमप्रकाश विश्नोई, दिनेश चौधरी, नवीन जैन आदि ने सेवाएं दी। श्रम विभाग द्वारा ई श्रम कार्ड की ग्रामीणों को जानकारी दी गई। इस दौरान भरत कुमार ने सेवाएं दी।
इस दौरान विद्युत विभाग के एईएन लव कुमार,जेईएन मुकेश जीनगर आदि ने सेवाएं दी। वही पीडब्ल्यूडी विभाग ,जलदाय विभाग से एईएन गोविंदलाल, जेईएन खुशीराम मीणा ने सेवाएं दी।
कृषि विभाग ने मिट्टी के 15 सैम्पल लिए, प्रधानमंत्री फसल बीमा की 50 पॉलिसी करवाई इस दौरान प्रताप दत्ता, सहायक कृषि अधिकारी, दीपेश मीणा कृषि पर्यवेक्षक, श्रवण सिंह कंपनी प्रतिनिधि ने सेवाएं दी।
वही पशुपालन विभाग से डॉ नीलू शर्मा, कंपाउंडर शिवपाल सिंह वरमाण ने सेवाएं दी। वही शिक्षा विभाग से प्रिंसीपल मन्ना राम कोली, अर्जुन कोली, मगनलाल कोली पंचायत सहायक ने सेवाएं दी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से उषा चौधरी एएनएम, ललिता विश्नोई, मीरा देवी एएनएम, एलएचवी अन्नमा पी जी, डॉ नरेश कुमार, इमरान खान ने सेवाएं दी। वही राजस्व विभाग से तहसीलदार जितेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार मंगलाराम मीणा, किशनलाल सैन, पटवारी केसी विश्नोई, लोकेंद्र सिंह शेखावत, नरपत सिंह, छगनलाल पूरी आदि ने सेवाएं दी।
पीडब्ल्यूड़ी सहित कई विभागों की स्टॉल लगाई गई थी। आयोजित शिविर में वरमाण उपसरपंच कांतिलाल प्रजापत, पंचायत समिति रेवदर से भरत सिंह वाघेला, ग्राम विकास अधिकारी गोविंद सैनी, कमलेश पुरोहित, रतन सिंह देवड़ा, सत्यनारायण कुमावत, गोविन्द मेघवाल, कैलाश राव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से किशोर सिंह, पूर्व सरपंच वगताराम चौधरी का शिविर में सहयोग एवं उपस्थिति रही।
शिविर में राजस्व विभाग की आज रही मौजूदगी ग्रामीणों के भूमि से जुड़े काम आज हुए। पटवारी, आरआई एवं तहसीलदार की हड़ताल खत्म हुई।