रेवदर। पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को कैलाशनगर में जिला स्तरीय पटवारी प्रशिक्षण केंद्र बनाकर वहाँ पर प्रशिक्षण देना शुरू किया गया था।
उन्ही प्रशिक्षु पटवारियों में से कुछ प्रशिक्षु पटवारियों को आधारभूत प्रशिक्षण हेतु रेवदर तहसील भेजा गया हैं।
यहाँ पर नायब तहसीलदार मोहम्मद रफीक, आरआई छगनपुरी,आरआई बंशीधर वैष्णव आदि द्वारा प्रशिक्षु पटवारियों को रिकॉर्ड संधारण, राजस्व विभाग की विभिन्न धाराओं, धरातल पर जाकर किए जाने कार्यो आदि के बारे में गहन जानकारी प्रदान की गई।
साथ ही उन्हें आम ग्रामीण, किसान के साथ मित्रवत संवाद कौशल के संबंध में भी आधारभूत प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षु पटवारी भी बड़े ही मनोयोग से अपने वरिष्ठों से अनुभवरूपी ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं। आने वाले कुछ समय बाद ना केवल रेवदर तहसील बल्कि पूरे सिरोही जिले में पटवारियों की कोई पोस्ट खाली नहीं रहेगी। आमजन, किसान का राजस्व विभाग से जुड़ा कार्य बहुत ही आसानी से पूरा होगा।