कोटा। कोरोनाकाल में प्रेस क्लब ने अपने सामाजिक सरोकार दायित्व को निभाते हुए जहां सरकार एवं प्रशासन को आर्थिक सहयोग दिया वहीं सदस्यों की भी मदद की।
प्रेस क्लब कोटा की वार्षिक आमसभा सोमवार को प्रेस क्लब के प्रो. ललित किशोर चतुर्वेदी सभागार में संपन्न हुई। आमसभा की अध्यक्षता अध्यक्ष गजेन्द्र व्यास ने की। आमसभा का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन के साथ हुआ।
अपने स्वागत उद्बोधन में अध्यक्ष गजेन्द्र व्यास ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए अपने कार्यकाल की 1 वर्ष की उपलब्धियों का विस्तृत ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब कोटा अपने सदस्यों के हितों के लिए सदैव प्रयासरत है। उन्होंने सदस्यों द्वारा दिये गए प्रस्ताव, सुझाव एवं चर्चा पर जवाब देते हुए प्रेस क्लब के हित को सर्वोपरि बताया और सदस्यों के हित में हमेशा कार्य करने का संकल्प दोहराया।
सचिव जितेन्द्र कुमार शर्मा ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि कोरोनाकाल में वर्ष भर जहां सबकुछ ठप्प एवं बंद रहा। वहीं प्रेस क्लब भवन में भी सभी कार्यक्रम ठप्प पड़े हुए थे। फिर भी प्रेस क्लब के शानदार आर्थिक प्रबंधन के चलते क्लब की आय में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में प्रेस क्लब ने अपने सामाजिक सरोकार दायित्व को निभाते हुए जहां सरकार एवं प्रशासन को आर्थिक सहयोग दिया वहीं सदस्यों की भी मदद की। इस दौरान उन्होंने प्रेस क्लब की गतिविधियां पुनः प्रारंभ करने की बात कही।
कोषाध्यक्ष रघुवीर कपूर शम्मी ने गत वर्ष की आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
अन्त में अध्यक्ष गजेन्द्र व्यास ने समापन भाषण देते हुए कहा कि प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा जो सुझाव प्रस्तुत किये गए हैं कार्यकारिणी उन पर सकारात्मक रूप से विचार करेगी और सदस्यों की भावना के अनुरूप उन्हें लागू किया जाएगा।
इस अवसर पर मंच पर प्रेस क्लब सचिव जितेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह हाड़ा, उपाध्यक्ष प्रताप सिंह तोमर, संयुक्त सचिव गिरीश गुप्ता, कोषाध्यक्ष रघुवीर कपूर शम्मी, कार्यकारिणी सदस्य मालसिंह शेखावत, संजीव सक्सेना, नितिन शर्मा, रमेश गौतम, नीरज राजावत, अनिल कुमार देवलिया मंचासीन रहे।
आमसभा के अन्त में दिवंगतों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर शोक प्रकट किया गया। राष्ट्रगान और स्नेहभोज के साथ आमसभा संपन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन सचिव जितेन्द्र कुमार शर्मा ने किया।