कालन्द्री। निकट के फाचचिया गांव में रविवार देर शाम को देवासी समाज वलदरा पट्टा छः गांव क्रिकेट प्रतियोगिता एवं बालिका शिक्षा सम्मान समारोह महंत तीर्थगीरी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
इस दौरान सरतरा सरपंच पेपी देवी,तंवरी सरपंच हिम्मतराम मेघवाल, उपसरपंच थानाराम चौधरी, अर्जुन सिंह चारण, भाजपा मंडल महामंत्री छगनलाल राजपुरोहित, दिव्यांग सेवा संस्थान अध्यक्ष झालाराम देवासी, मुनिजी महाराज, हार्दिक देवासी, समाजसेवी लक्ष्मण देवासी, मोहब्बत नगर-वलदरा पट्टा युवा मंडल अध्यक्ष गीरीश देवासी ,उपाध्यक्ष भोनाराम फलवदी, कोषाध्यक्ष रतन तंवरी, मालाराम फाचचिया, आशिष आशिया ,खेतदान एवं मंगलसिंह आदि के आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस दौरान अतिथियों का फूल माला साफा, शॉल व स्मृति चिह्न देकर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान क्रिकेट प्रतियोगिता में फाचरिया की टीम विजेता जबकी कुमा की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता में कुल छः टीमो ने भाग लिया था। विजेता एवं उपविजेता दोनो टीमों को ट्रॉफी व शील्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान वलदरा,फाचरिया,फलवदी,कुमा,चडुआल एवं तंवरी के कप्तान कोनाराम,मालाराम, भोनाराम, भगाराम, चमनाराम ,रतन एवं गांवो के पटेल गरडेरा डूंगाराम, केसाराम, पीराराम,पोसाराम,जगाराम एवं केसाराम राठौड का फूल माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान देवासी समाज की करीब 150 बालिकाओ को भी सम्मानित किया गया। साथ ही उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही चेतना देवासी समेत करीब दर्जनभर विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान समारोह में मंच संचालक सुरेश जुगनू वलदरा द्वारा बेहतरीन मंच संचालन किया गया। इस दौरान महंत तीर्थगिरीजी महाराज ने शिक्षा को जीवन का आधार बताते हुए बालिका शिक्षा से ही समाज का विकास और उत्थान होना बताया साथ ही सुन्दर और सफल आयोजन के लिए देवासी समाज फाचरिया का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान गीरीश देवासी, हार्दिक आदि ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान पवन देवासी,मालाराम, केवाराम ,खीमाराम, लालाराम ,मालाराम,माधु देवासी,पीराराम एवं मालाराम आदि मौजूद रहे।
हमारें विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित की खास रिपोर्ट।