भांवरी। पिंडवाड़ा के हँसमुख एसडीएम हँसमुख कुमार द्वारा जनता के कल्याण के लिए हाथों किया काम।
प्रशासन गाॅवों के संग अभियान 2021 फाॅलो अप शिविर भूअ निरीक्षक वृत भांवरी मुख्यालय पर राजीव गांधी सेवा केन्द्र भावरी में आयोजित हुआ। शिविर में ग्राम पंचायत भांवरी के राजस्व गांव पातुम्बरी में करीबन 40 वर्षों से निवासरत 60 नाथ परिवारों द्वारा प्रशासन गाॅवों के संग अभियान शिविर 2021 एवं इससे पूर्व से कई वर्षो से निवास की जा रही भूमि को आबादी में दर्ज करवाने की मांग की जाती रही है जहाॅ पर उक्त परिवार रहवासी मकान बनाकर परिवार सहित निवास करते आ रहे है। उक्त भुमि राजस्व रिकार्ड अनुसार बिलानाम सरकार दर्ज होने से आवासीय पटटे देने की कार्यवाही संभव नहीं हो पायी। मुख्य शिविर में प्राप्त आवेदन पर शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी हॅसमुख कुमार द्वारा तहसीलदार पिण्डवाडा से बसी हुई आबादी के सेट अपार्ट प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये।
आज फाॅलोअप शिविर में सेट अपार्ट प्रस्ताव प्राप्त होने से शिविर प्रभारी द्वारा मौके पर जाकर जाॅच के पश्चात ग्राम पातुम्बरी के खसरा नंबर 181/1 एवं 181/195 में से कुल 5-00 बीघा भूमि नाथ बस्ती के लिये आबादी विस्तार के लिये सेर्ट अपार्ट के आदेश शिविर में ही हाथो-हाथ जारी किये। नाथ बस्ती पातुम्बरी के निवासियों को जब पता लगा कि उनकी वर्षो की मांग आज शिविर में पूर्ण हुई है तो शिविर में पहुॅचकर शिविर प्रभारी, तहसीलदार पिण्डवाडा व राजस्व विभाग एवं पंचायती राज विभाग की टीम एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुये शिविर प्रभारी के समक्ष अपनी खुशी जाहिर की। फाॅलोअप शिविर पातुम्बरी नाथ बस्ती के लिये वरदान सिद्व हुआ। उपस्थित जनों ने भी शिविर प्रभारी व राज्य सरकार के इन शिविरों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुये कहा कि आज के शिविर के बदौलत नाथ बस्ती के लोगो को 40 वर्ष बाद आबादी भूमि का हक मिला है जिससे आवासीय पटटे जारी होने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
इस शिविर में उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार ने बताया कि नामांतरण 26, राजस्व खाता शुद्धिकरण 8, आपसी सहमति से विभाजन 01 लाभांवित 4 रकबा 6.00 हैक्ट. रास्ते के प्रकरण 3, गैर खातेदारी से खातेदारी 10 , सीमाज्ञान के 8, आबादी विस्तार के 4, जाति- मूल निवास 86, प्रतिलिपिया 37 एवं पूर्व में आवंटित एक रकबा 0.04 बीघा जैसे प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की।