मंडार। प्रशासन गांवों के संग अभियान के फॉलोअप शिविर का आज मण्डार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजन किया गया। राज्य सरकार की मंछा अनुरूप फॉलोअप शिविर कारगर साबित नहीं हो रहे हैं।
शिविर में ग्रामीणों की काफी कम भागीदारी देखने को मिली। ग्रामीणों के अनुसार लोकसेवक आमजनता को सही जवाब तक नहीं देते हैं। इसलिए फॉलोअप शिविर कारगर साबित नहीं होकर फ्लॉप शिविर साबित हो रहे हैं। आज का फॉलोअप शिविर मण्डार, पादर, भटाणा, गुंडवाडा एवं पीथापुरा ग्राम पंचायत हेतु आयोजित किया गया था।
शिविर में पिथापुरा ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारी रणजीत वाणिका द्वारा मौके पर ग्रामीणों को आवासीय पुश्तैनी भूमि के पट्टे प्रदान किए गए।
इस दौरान उपखंड अधिकारी रेवदर दुदाराम, तहसीलदार रेवदर जगदीश विश्नोई,एसीबीईओ पूनमसिंह सोलंकी,मण्डार प्रिंसीपल चतरा राम माली, नायब तहसीलदार मण्डार जब्बर सिंह, मण्डार सरपंच परबत सिंह,पंचायत समिति सदस्य पंखु देवी कोली, सरपंच पिथापुरा मसरू देवी कोली,पादर सरपंच मरगा देवी देवासी, पंचायत समिति रेवदर अतिरिक्त विकास अधिकारी भरत सिंह वाघेला, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रणजीत जीनगर, ग्राम विकास अधिकारी रणजीत वाणिका, महेंद्र खंडेलवाल, रतन सिंह देवड़ा,प्रवीण सुथार, डूंगर सिंह,सहायक कृषि अधिकारी पुराराम मेघवाल, नायब तहसीलदार आसुराम नायक, किशनलाल सैन,अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से मुकेश शर्मा,पटवारी केसी विश्नोई, हिम्मत सिंह सहित कई विभागों के कार्मिक मौजूद थे।