सिरोही। जिला प्रभारी मंत्री एवं राजस्थान विधानसभा के सरकारी उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में कार्यालय उपनिदेशक, कृषि (आत्मा परियोजना), के सभा भवन में प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान के कार्यो , बजट घोषणाओं , फ्लैगशीप योजना , कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां एवं अन्य बिन्दुओं की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला प्रभारी मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य संबंधित एवं बजट घोषणाओं की क्रियान्विति में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करें एवं टीम वर्क के रूप में कार्य कर आमजन को लाभांवित करें। प्रभारी मंत्री द्वारा फ्लैगशीप योजनाओं की समीक्षा कर निर्देश दिए कि योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाकर यह सुनिश्चित करें कि जिले का कोई भी पात्र व्यक्ति लाभांवित होने से वंचित नहीं रहें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से अधिकाधिक नागरिकों को जोडकर लाभांवित किया जाए। प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य कर आमजनता के आधारभूत सुविधा वाले कार्यो को प्राथमिकता देवें। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि जिस उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा जिस भावना से अभियान चलाया जा रहा है, उसके अनुरूप आमजन को राहत पहुंचाने का कार्य कर अपना दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि इस अभियान से जुड़े प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी सरकार की अपेक्षा के अनुसार टीम भावना से पूरी निष्ठा से कार्य कर शिविर में आने वाले आमजन की समस्याओं को अपने स्तर से निस्तारण करने का प्रयास करें। उन्होंने खराब पडे हैण्डपम्पों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्यमंत्री सलाहकार एवं सिरोही-शिवगंज विधायक संयम लोढा ने कहा कि धार्मिक स्थलों के विकास के संदर्भ में अजारी के मार्कडेण्श्वर महादेव मंदिर के लिए डीपीआर तैयार कर बजट से पूर्व भिजवाने की व्यवस्था करें ताकि इस वर्ष बजट घोषणा में सम्मिलित हो जाएगी। कोरोना की तीसरी लहर के संदर्भ में विधायक ने कहा कि जिले के प्रवासियों की सूची तैयार कर जानकारी प्राप्त की जाए, कि उन्हें वैक्सीनेशन लगा अथवा नहीं। मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनान्तर्गत कुछ निजी चिकित्सालय आमजन का इलाज नहीं कर रहें है, इसके लिए आवश्यक कार्यवाही कर मरीजों का इलाज किया जाए, जिले से बाहर के चिकित्सालयों के लिए जिले से नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए, जो समन्वय कर मरीजों का इलाज करवाना सुनिश्चित कर सके। विधायक लोढा ने वर्ष 2019 व 2020 में पेयजल के लिए संचालित किए गए टैंकरों के जल्द से जल्द भुगतान के लिए कहा। प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत गलत इन्द्राज के कारण आमजन को भुगतान में हुए नुकसान एवं जावाल में पट्टों के रिकार्ड के संदर्भ में दोषी कार्मिकों के विरू़द्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने को कहा। विधायक लोढा ने ग्रामीण ओलम्पिक पंजीयन में जिले के प्रथम स्थान पर रहने पर संबंधित अधिकारियों को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अधिकारी बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ आए ताकि विभाग से संबंधित योजनाओं पर सकारात्मक चर्चा की जा सके। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022-23 के बजट घोषणा में लिए जाने वाले विकास कार्यो का संबंधित अधिकारी प्रस्ताव प्रस्तुत करें ताकि उन्हें बजट घोषणा में लिया जा सके।
जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने कहा कि कम वर्षा के कारण शेष रहें क्षेत्रों को भी अभावग्रस्त घोषित किया जाए। डिमांड भरने के पश्चात् भी लंबित रहें विद्युत कनेक्शन जारी किए जाए।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने बैठक में जिले में संचालित फ्लैगशीप योजनाओं की प्रगति से अवगत करवाया। कोरोना की संभावित तीसरी लहर के संदर्भ में जिला कलक्टर ने की गई तैयारियों बाबत् जानकारी दी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर कालूराम खौड ने बैठक का संचालन करते हुए पाॅवर पोइंट प्रजेन्टेंशन के माध्यम से जिले की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे।