सिरोही। मदर टेरेसा की भांति मानव जाति के प्रति ममत्व भी रखें। विपरित हालातों से न घबरायें, इच्छा-शक्ति के साथ जीवन में प्राप्त करे ऊंचाईया- संयम लोढा।
जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओं योजनान्तर्गत आयोजित ‘आई एम शक्ति’ “गर्ल्स कार्नर” कार्यक्रम का उद्घाटन नवीन भवन विद्यालय में मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक संयम लोढा एवं जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संयम लोढा ने कहा कि बहुत सी महिलायें विपरित परिस्थितियों से घबराकर लक्ष्य प्राप्त नही करती है। हमे ऐसा नहीं करना है विपरित हालातों का मुकाबला करके,इच्छा-शक्ति के साथ हमें अपना लक्ष्य पूरा करना है जीवन में ऊंचाई प्राप्त करनी है। आज देश के सर्वोच्च पदो पर बैठी महिलाओं को भी अपने जीवन में अनेक कठिनाईयों का सामना करना पडा है। लेकिन उन्होंने अपना लक्ष्य नही छोडा और अपनी इच्छा-शक्ति, संकल्प के बल पर जीवन में अहम ऊंचाईया प्राप्त की। किसी भी चीज को लेकर आपकों भयभीत नही होना है। लोढा ने घूंघट प्रथा उन्मूलन का समर्थन करते हुए सभी छात्राओं को इसकी पहल अपने ही घर से करने को कहा। महिला अधिकारिता विभाग को भी इस दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए। लोढा ने कहा कि नेवर गिव अप, कीप रिजाईंग, बिलीव इन योरसेल्फ जैसे मोटिवेशन लाईन्स के साथ आप सभी आगे बढे। लोढा ने विभाग के इस नवाचार को एक अच्छी पहल बताई।
जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल ने कहा कि बालिकाएं कल्पना चावला की भांति बड़े स्वप्न देखे, अरूणिमा सिन्हा एवं अवनी लखेरा की तरह कठिन परिस्थिति एवं विपरीत हालतों से भी न घबराए, इंदिरा गांधी की भांति झुंझारु बने तो वहीं पी.वी. सिंधु व मैरीकॉम की भांति अनवरत नये लक्ष्य एवं सफलताओं को अर्जित करें।
मदर टेरेसा की भांति मानव जाति के प्रति ममत्व भी रखें
उन्होंने कहा कि बालिकाओं को शिक्षा की अहमियत समझाते हुए समय का बेहतर ढंग़ से इस्तेमाल करने को कहा। साथ ही उन्होने छात्राओं में आत्मविश्वास का संचार करते हुए स्वयं को कभी कम न समझने का आह्वान किया।
सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग अंकिता राजपुरोहित ने बताया कि बालिका सशक्तिकरण की दिशा में एक नवीन पहल करते हुए इस कॉर्नर को पायलट प्रोजेक्ट रूप में सिरोही जिले के 25 विद्यालयों में शुरू किया जाना है। इस कॉर्नर में नियमित रूप से मनोवैज्ञानिक, स्त्री रोग विशेषज्ञ, कॅरियर काउंसलर्स, एवं प्रशासनिक अधिकारियों की विजिट रहेगी। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या श्रीमती कमला सिंह, इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र, वन स्टॉप सेन्टर सिरोही का स्टॉफ सहित बडी संख्या में बालिकायें उपस्थित रही।
ब्रांड एम्बेसडर की फोटोज लगाकर बालिका का किया उत्साहवर्धन-
महिला बाल विकास विभाग के आयोजित “गर्ल्स कॉर्नर” कार्यक्रम के तहत बालिकाओं के लिए एक मंच प्रदान किया गया है जिसके अन्तर्गत भारत की आदर्श महिलाओं की फोटोज भी लगाई गई है। अरूणिमा सिन्हा, कल्पना चावला, मदर टेरेसा, इंदिरा नुई, पी.वी.सिंधु, मैरी कॉम, इंदिरा गांधी एवं बेटी-बचाओ,बेटी-पढ़ाओं योजना की ब्राण्ड एम्बेसडर अवनी लखेरा के फोटोज लगाकर बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया गया।
“मेरे सपने, मेरी उड़ान” निबंध प्रतियोगिता आयोजित- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत आयोजित निबंध प्रतियोगिता “मेरे सपने मेरी उड़ान” के सिरोही एवं शिवगंज ब्लॉक के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता को डॉक्यूमेन्ट फाईल, द्वितीय स्थान प्राप्तकर्ता को डायरी, तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता को कॉपी प्रदान की गई।