बाँट/मण्डार। कल राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बाँट के नवीन भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
ग्राम पंचायत बाँट सरपंच संगीता देवी ललित कुमार भाट ने बताया कि विद्यालय के नवीन भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, जालौर सिरोही सांसद देवजी एम पटेल, रेवदर-आबूरोड विधायक जगसीराम कोली, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, प्रधान राधिका अर्जुन देवासी, जिला परिषद सदस्य प्रकाश कुंवर देवड़ा, पंचायत समिति सदस्य दानु देवी भैराराम चौधरी आदि का आतिथ्य रहेगा।
सेवानिवृत्त सहायक विकास अधिकारी हीराराम भाट के अनुसार यह विद्यालय भवन नाबार्ड एवं समग्र शिक्षा अभियान योजना अंतर्गत बना हैं। गांव में पहले बना हुआ विद्यालय भवन काफी छोटा था जिससें स्कूली छात्रों को काफी परेशानी होती थी। अब काफी बड़ा विद्यालय भवन बन चुका है शानदार खेल मैदान एवं मुख्य सड़क पर विद्यालय आया हुआ हैं। गांव के बालक एवं बालिकाओं को अब काफी सुविधाएं उपलब्ध होगी। गांव में शिक्षा के स्तर में वृद्धि होगी साथ ही बालिका शिक्षा बढ़ेगी।