
बांट। वरिष्ठ कांग्रेस नेता हीराराम भाट, सेवानिवृत्त अतिरिक्त विकास अधिकारी-पंचायत समिति रेवदर के निवास स्थान बांट में आज सामाजिक कार्यकम का आयोजन हुआ। इस दौरान राजस्थान सहित पड़ोसी राज्य गुजरात के कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं विभिन्न जातियों के लोग आए। इस दौरान कार्यक्रम में आए पालनपुर गुजरात से अतिथियों ने हीराराम भाट द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट सामाजिक कार्यो को लेकर उनका शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मान भी किया। इस दौरान कार्यक्रम में मण्डार, रेवदर, जोलपुर, मालवाडा, पालनपुर, जेतावाड़ा,जीरावल, दांतराई सहित कई गांवों से ग्रामीण आए। कार्यक्रम में अर्जुन कुमार, नरसीराम, हीराराम, कांतिलाल, रमेश, ललित कुमार, जगदीश कुमार, मुकेश कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
