बांट। विधायक जगसीराम कोली, सरपंच संगीतादेवी ललित कुमार भाट, पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि भैराराम चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवेंद्र सिंह देवड़ा, ग्राम सेवा सहकारी समिति बांट अध्यक्ष विहाराम चौधरी एवं उपसरपंच प्रतिनिधि गणेश भाई पुरोहित के हाथों ग्रामीणों को पुश्तैनी जमीन पर बने मकान के पट्टे प्रदान किए गए।
प्रशासन गांवों के संग शिविर का आज मंगलवार को बांट ग्राम पंचायत में आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में विधायक जगसीराम कोली, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भैराराम चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवेंद्र सिंह देवड़ा, हीरसिंह बीका जेतावाड़ा का आतिथ्य रहा। सरपंच संगीता देवी ललित कुमार भाट की अध्यक्षता में शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में करसन भाई पंचाल ने कृषि यंत्रों पर अनुदान लक्ष्य बढ़ाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। वही गणेशभाई पुरोहित एवं जागरूक नागरिकों ने सोरड़ा से जेतावाड़ा-बांट तक क्षतिग्रस्त सड़क का मामला एवं बांट से माटासन तक सड़क के मामलें को शिविर प्रभारी एवं विधायक जगसीराम कोली के समक्ष उठाया। शिविर में अतिक्रमण, रास्ता खोलने, पानी निकासी सहित कई ज्ञापन दिए गए।
आयोजित शिविर में विधायक जगसीराम कोली ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणों को जागरूक होकर शिविर का फायदा उठाना चाहिए यहाँ लगभग 22 विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद हैं। यह शिविर प्रशासन गांवों के संग शिविर के शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी रामजीभाई कलबी की उपस्थिति में आयोजित हुआ।
इस दौरान शिविर में विकास अधिकारी मनहर विश्नोई, अतिरिक्त विकास अधिकारी-पंचायत समिति रेवदर, शंकरलाल मेघवाल ने शिविर में आए ग्रामीणों को ई-श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री मानधन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, कोविड टीकाकरण, प्रधानमंत्री आवास सहित कई योजनाओं की जानकारी दी।
शिविर में आए विधायक जगसीराम कोली, उपखंड अधिकारी रामजीभाई कलबी, तहसीलदार जितेंद सिंह, विकास अधिकारी मनहर विश्नोई आदि का फूल माला एवं साफ़ा पहनाकर हीराराम भाई भाट, विहाराम चौधरी एवं गणेश भाई पुरोहित द्वारा स्वागत किया गया।
शिविर में 80 वर्षीय विधवा संतोक देवी नाई को विधायक जगसीराम कोली के हाथों पुश्तैनी मकान का पट्टा प्रदान किया गया। संतोक देवी ने मुख्यमंत्री, प्रशासन एवं ग्राम पंचायत का आभार व्यक्त किया।
वही आज आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में आए अतिथियों एवं सरपंच के हाथों करीब 73 आवासीय पट्टों का वितरण किया गया। वही करीब 25 प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति प्रदान की गई।
आयोजित शिविर में अतिरिक्त विकास अधिकारी शंकरलाल मेघवाल ने मंच संचालन किया एवं ग्रामीणों को कई सरकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं उनका फायदा उठाने की अपील की। आयोजित शिविर में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग से जितेंद्र सिंह देवड़ा एवं पंचायतीराज विभाग के कार्मिकों ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
आयोजित शिविर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की जांच कर दवाई वितरित की। इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों ने सेवाएं दी। वही महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्मिकों ने सेवाएं दी उन्होंने पात्र ग्रामीणों से आशा सहयोगिनी के आवेदन पत्र भरवाए एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के गर्भवती महिलाओं से फॉर्म भरवाए। पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं की दवाई वितरित की गई। उपखण्ड कार्यालय राजस्व विभाग से आए राजेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार चौधरी आदि कार्मिकों ने सेवाएं दी।
श्रम विभाग के भरत कुमार द्वारा ई-श्रम कार्ड की ग्रामीणों को जानकारी दी गई। वही पीडब्ल्यूड़ी विभाग के कार्मिकों ने सेवाएं दी। विद्युत विभाग से एईएन लव कुमार मीणा, जलदाय विभाग से जेईएन खुशीराम मीणा आदि ने सेवाएं दी। शिविर में जलसंसाधन विभाग, कृषि विभाग, राजस्थान रोड़वेज, आयोजन विभाग, पंचायतीराज विभाग सहित कई विभाग के कार्मिक मौजूद थे।
इस दौरान विद्युत विभाग के कार्मिकों ने अपनी सेवाएं दी। वही जलदाय विभाग से जेईएन खुशीराम मीणा ने सेवाएं दी। कृषि विभाग ने मिट्टी के सैम्पल लिए एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा की जानकारी दी। इस दौरान पुराराम मेघवाल सहायक कृषि अधिकारी ने किसानों को दवाई छिड़काव संयंत्र प्रदान किया। इस दौरान कार्मिकों ने सेवाएं दी।
इस दौरान राजस्व विभाग द्वारा नामान्तरण, बंटवारा, शुद्धिकरण, रास्ता चौड़े करने सहित कई कार्य किए गए। इस दौरान राजस्व विभाग से तहसीलदार जितेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार किशनलाल सैन, पटवारी नरपतसिंह, चिमनलाल आदि ने सेवाएं दी।
आयोजित शिविर में ग्राम विकास अधिकारी कृष्णलाल राणा, रणजीत कुमार वाणिका , श्रवण कुमार, प्रवीण सुथार, गोविन्द मेघवाल , हेल्पडेस्क से अर्जुनराम, ग्राम सेवा सहकारी समिति से ऋण पर्यवेक्षक बालकिशन, व्यवस्थापक थानसिंह, नारायणलाल राणा, रोजगार सहायक पोपट लाल, रामभाई, रसिक भाई जैन, हरजीराम चौधरी, हरदाराम चौधरी, प्रकाश जोशी, प्रकाश चौधरी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।