बांट। आज ग्राम सेवा सहकारी समिति बांट के सदस्यों की आमसभा का आयोजन गांव बांट में किया गया। इस दौरान काफी संख्या में किसान भाईयों ने भाग लिया।
आयोजित आमसभा के दौरान ऋण पर्यवेक्षक बालकिशन ने सभी सदस्यों के समक्ष बांट-जेतावाड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति की लेनदारी एवं देनदारी का विभाजन इस विशेष आमसभा में किया एवं उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा आम सहमति प्रदान की गई।
इस दौरान बांट ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष विहा राम चौधरी, व्यवस्थापक नारायण लाल राणा, सेल्समैन रणजीत सिंह, अर्जुन भारती, मुकेश जोशी, नटवर कोली, नानचंद कोली, गोवाराम राणा, रेवाराम राणा, लवजीराम राणा, खेमाराम चौधरी, अजबाराम चौधरी, रामसीराम, जीवराज, सवसीराम सहित कई किसान बंधु उपस्थित थे।