सिरोही। इन्दिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के तहत इच्छुक बालिकाओं एवं महिलाओं से आवेदन आमन्त्रित किए जा रहे है।
इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को निःशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा कोर्स करवाया जा रहा है। जिसमें आरएस सीआईटी कोर्स करने के लिए और आरएस सीएफए कोर्स के लिए महिलाओं और बालिकाओं का चयन सरकार के द्वारा किया जाएगा।
महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक ने बताया कि कम्प्युटर प्रशिक्षण के लिए योग्यता 10 वीं पास तथा आयु 16 से 40 वर्ष तथा वित्तीय लेखांकन प्रशिक्षण के लिए योग्यता 12 वी पास व आयु 16 से 40 वर्ष एवं स्पोकन इंग्लिश एवं पर्सनलसिटी डवलपमेन्ट प्रशिक्षण के लिए योग्यता 12 वीं पास आयु 16 से 45 वर्ष होनी चाहिए। इस योजना में पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थी प्रशिक्षण के लिए पात्र नही होगें। आवेदन की अन्तिम दिनांक 15 जनवरी 2022 है।