मैथीपुरा। आमजनता को शिक्षा एवं स्वास्थ्य की सुविधा निःशुल्क होनी चाहिए। इसके अलावा कोई सुविधा मुफ्त नहीं दी जानी चाहिए।
मैथीपुरा में आयोजित कार्यक्रम में मण्डार सरपंच परबत सिंह ने अपने संबोधन में यह बात कही। आयोजित कार्यक्रम में धीराराम देवासी पादर ने भी भाग लिया। मैथीपुरा में सेवा भारती की तरफ से संचालित गोगाजी बाल संस्कार सेवा केंद्र के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
अर्जुन चौधरी के अनुसार मैथीपुरा में बाल संस्कार सेवा केंद्र का संचालन सेवा भारती द्वारा कई वर्षों से करवाया जा रहा हैं। अभी रेखा कुमारी एवं मधु कुमारी इसका संचालन कर रही हैं। भामाशाह द्वारा इनके वेतन का प्रबंधन किया जाता हैं। इन बाल संस्कार सेवा केंद्रों के माध्यम से आदिवासी क्षेत्रों में सेवा भारती शिक्षा देने का काम करती हैं। आयोजित कार्यक्रम में मण्डार सरपंच परबत सिंह, प्रभुराम, धीराराम देवासी पादर, मुकेश कुमार, गेनाराम, भेराराम गरासिया