रेवदर। जिला कलक्टर शुभम चौधरी द्वारा बुधवार को रेवदर उपखंड क्षेत्र में कई स्थानों पर जाकर औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने मनरेगा के अन्तर्गत चारागाह विकास कार्य का उडवारिया ग्राम पंचायत क्षेत्र में निरीक्षण किया। उन्होंने मनरेगा श्रमिकों से कार्य ,मजदूरी आदि के बारे में बात भी की। इस दौरान सरपंच जेताराम चौधरी भी मौजूद रहे। साथ ही उन्होंने रा.उ.मा.विद्यालय उडवारिया का भी निरीक्षण किया।
जहां उन्होंने स्वयं बच्चों को बुलाकर उनकी शिक्षा संबंधित परख की। उन्होंने मनरेगा कार्य का अनादरा ग्राम पंचायत में भी निरीक्षण किया। उसके बाद राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवदर का भी औचक निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश प्रदान किये। निरीक्षण के दौरान इनके साथ मे रेवदर उपखण्ड अधिकारी गौरीशंकर शर्मा,रेवदर विकास अधिकारी आवडदान चारण,आरआई शंकर लाल प्रजापत आदि उपस्थित रहे।