मण्डार। कस्बें में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में आज राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह 2023 का भव्य आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच परबतसिंह देवड़ा का आतिथ्य रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माँ सरस्वती की वंदना कर की गई। आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा विभाग सिरोही से एडीपीसी मांगीलाल गर्ग, दुर्गेश गर्ग, सीबीईओ रेवदर पूनम सिंह सोलंकी, घनश्याम आढ़ा, इमान्नुअल हक कुरैशी, मनोज जीनगर, भागीरथ विश्नोई, स्थानीय ग्राम पंचायत मण्डार के पीईईओ कालूराम रावल, युवा कांग्रेस नेता हिमपाल सिंह देवल, महेश अग्रवाल, गांवों का संगी न्यूज़ संपादक गोविन्द कुमार, भामाशाह पराग चौधरी, इमरान भाटी, रावताराम प्रजापत, पुराराम मेघवाल एवं एसएमसी अध्यक्ष भरत कुमार, वार्ड पंच नीलेश मेघवाल, करसन पंचाल का आतिथ्य रहा।
कार्यक्रम में आएं अतिथियों का फूल माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया। मण्डार के युवा सरपंच परबतसिंह देवड़ा ने बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा बहुत जरूरी है साथ ही उन्होंने बेटियों को पढ़ाने के लिए जोर दिया। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में आएं शिक्षा विभाग के अधिकारियों का ध्यान बालिका विद्यालय में शिक्षकों की कमी की तरफ आकृष्ट किया। उन्होंने जल्द ही रिक्त पदों को भरने की बात कही ताकि बालिकाओं की शिक्षा खराब नहीं हो।
आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय की नन्ही मुन्नी बालिकाओं द्वारा बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में आएं अभिभावकों एवं बालिकाओं को शिक्षा विभाग सिरोही से आएं एडीपीसी मांगीलाल गर्ग, सीबीईओ रेवदर पूनम सिंह सोलंकी, युवा कांग्रेस नेता हिमपाल सिंह देवल एवं महेश अग्रवाल द्वारा भी संबोधित किया गया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि राज्य सरकार, शिक्षा विभाग में बहुत ही बढ़िया नवाचार कर रही है साथ ही काफी बजट भी प्रदान किया गया हैं। वर्तमान में बालिका शिक्षा के प्रतिशत में भी काफी वृद्धि हुई हैं।
साथ ही उन्होंने रिक्त पदों को भरने के संबंध में भी जल्द समाधान की बात भी कही। इस दौरान कार्यक्रम में बालिका विद्यालय के प्रिंसिपल करमी राम चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं भामाशाह दानाराम गर्ग, वार्ड पंच नीलेश मेघवाल, चोपा राम मेघवाल, अमृत सैन,करसन पंचाल, रावताराम प्रजापत,अजित मेघवाल, कैलाश कुमार सहित कई अभिभावक मौजूद थे। इस दौरान कार्यक्रम में जिया जोशी द्वारा बेहतरीन मंच संचालन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय की संस्था प्रधान राधिका,नानू चौधरी एवं बाकी स्टाफ सदस्यों का विद्यालय की बालिकाओं के माध्यम से माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मातृ शक्ति की काफी अच्छी संख्या रही जो कि बालिका शिक्षा के प्रति जागृति को प्रदर्शित करता हैं। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को अतिथियों के हाथों स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों के हाथों विद्यालय की सुरक्षा में लगें दोनों सुरक्षागार्ड का भी माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया।