जेतावाड़ा। कांग्रेस पार्टी के रेवदर ब्लॉक अध्यक्ष लाखाराम चौधरी का आज ग्राम पंचायत जेतावाडा एवं बाँट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों द्वारा उनका साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष लाखाराम चौधरी के साथ कांग्रेस अभाव अभियोग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हिमपाल सिंह देवल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हीराराम भाट, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता हीरसिंह बीका, युवा कार्यकर्ता भैराराम चौधरी, यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मानाराम चौधरी,फिरोज सोरड़ा आदि मौजूद रहे।
इस दौरान क्षेत्र के किसानों ने ब्लॉक अध्यक्ष लाखाराम चौधरी के सामने बार-बार हो रही बिजली कटौती एवं कम वोल्टेज की शिकायत की एवं राज्यसभा सांसद नीरज डाँगी से कहकर जेतावाडा में बालिका विद्यालय स्वीकृत करवाने की मांग की। इस दौरान मौके पर ही हिमपाल सिंह देवल ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन कर व्यवस्था सुधारने की हिदायत दी एवं राज्यसभा सांसद नीरज डांगी से निवेदन कर विद्यालय स्वीकृत करवाने की पूरी कोशिश करने का वादा भी किया। इस अवसर पर जेतावाडा ग्राम पंचायत में वरिष्ठ कांग्रेसी एवं किसान नेता हीरसिंह बीका जेतावाडा, भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष दिनेश चौधरी, शांतिलाल चौधरी, हाजाराम चौधरी, पहाड़सिंह राठौड़, पीरसिंह सोलंकी, वलभाराम पुरोहित,अजबा राम राणा,हेमराज राम चौधरी,डायालाल पुरोहित वासाडा, मोतीराम चौधरी माधाराम देवसी एवं वचना राम देवासी कोटडा सहित गणमान्य किसान उपस्थित रहे। वही ग्राम पंचायत बाँट में राष्ट्रीय तुरी संघ के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष हीरालाल भाट, काँग्रेस सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष ललित कुमार भाट, यूथ कांग्रेस विधानसभा महासचिव भैराराम चौधरी,डूंगराराम चौधरी, रमेश कुमार चौधरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।