मण्डार। कस्बें के होली चौक बगीचा में शनिवार शाम को गांवों का संगी न्यूज़ पेपर एवं रामभक्तों द्वारा भगवान श्रीराम आ रहें है पर एक सामाजिक समरसता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संत विजययोगीजी महाराज वासाड़ा का सानिध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में किसान नेता हीरालाल चौधरी रेवदर, भाजपा के वरिष्ठ नेता आत्माराम वैष्णव रेवदर, भाजपा जिला महामंत्री जयसिंह राव, मण्डार सरपंच परबतसिंह देवड़ा, हंसराज पुरोहित वासाड़ा आदि का आतिथ्य रहा। आयोजित कार्यक्रम में कस्बें में स्थित श्री राजेश्वर विद्या मंदिर, नूतन सरस्वती विद्या मंदिर, आदर्श विद्या मंदिर, मरुधर माध्यमिक विद्यालय एवं सरस्वती विद्या मंदिर मण्डार के विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुति पेश कर माहौल धर्ममय और राष्ट्रवादी बना दिया था।
कार्यक्रम को संत विजययोगीजी महाराज ने संबोधित करते हुए बताया कि श्रीराम, मर्यादा पुरुषोत्तम है, राम एक भाव है। वह हर रूप में हर मनुष्य में उपस्थित हैं। वह पिता, माता, बहन, पत्नी,बेटे, लोकसेवक आदि सभी रूप में मौजूद हैं। राम के जीवन से ही सीखकर व्यक्ति अपना और अपने परिवार का भला कर सकता हैं।
कार्यक्रम को किसान नेता हीरालाल चौधरी रेवदर, वरिष्ठ भाजपा नेता आत्माराम रेवदर एवं मण्डार सरपंच परबतसिंह देवड़ा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में आए अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर, साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को शिक्षाविद हनवंत सिंह चारण प्रिंसिपल गुंदवाड़ा, करसन पंचाल, कुलदीप रामपुरा, हितेश जैन आदि ने भी संबोधित किया।
इन्होंने भगवान राम के जीवन के बारे में उनके विचारों पर प्रकाश डाला साथ ही राममंदिर आंदोलन के बारे में जानकारी दी। इस दौरान कार्यक्रम में शिक्षक महेंद्र बोहरा, राणाराम जीनगर, भलाराम चौधरी, रमेश जोशी, गंगाशंकर बोहरा, हितेश अवस्थी, वसनाराम पुरोहित, मफतलाल बुनकर, तेजाराम सोलंकी, जगदीश सोलंकी, विजय भाई सुथार, मोंटू सैन, ललित श्रीमाली, अमृत सैन, गुलाब जीनगर, मोहनलाल, रमेश कुमार, प्रकाश कुमार, नरेश कुमार, महेश कुमार, जसवंत कुमार, मयूर सहित कई माताएं, बहनें एवं रामभक्त मौजूद थे। कार्यक्रम में आएं शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता और मीडिया बंधुओं का साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में भगवान श्रीराम पर आधारित प्रस्तुति पेश करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान आए अतिथियों एवं रामभक्त ग्रामीणों ने भी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें नकद राशि भी भेंट की। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों एवं रामभक्तों का गांवों का संगी न्यूज़ कोटि कोटि आभार व्यक्त करता हैं।
जय श्री राम।