मण्डार। कस्बें के डीसा हाइवे रोड़ पर स्थित भगवान श्री सांवलियाजी के मंदिर की वर्षगांठ को लेकर 25 अप्रैल और 26 अप्रैल को दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गौरतलब है कि भगवान श्री सांवलियाजी घांची जाति के आराध्य देव हैं। वर्षगांठ कार्यक्रम में पहले दिन 25 अप्रैल को शाम को भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हितेश भीलेचा एवं लता ठाकोर द्वारा बहुत ही उम्दा भजनों की प्रस्तुति दी गई। वही दूसरें दिन 26 अप्रैल को शोभायात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो कि गांव के मुख्य रास्तों से गुजरी। उसके बाद ध्वजारोहण, भामाशाह सम्मान समारोह आदि का आयोजन किया गया।
आज के कार्यक्रम में विधायक जगसीराम कोली, पूर्व जिला प्रमुख अन्नाराम बोराणा, मण्डार सरपंच परबतसिंह देवड़ा, उपसरपंच देवीसिंह देवड़ा, मण्डार थानाधिकारी भंवरलाल का आतिथ्य रहा। कार्यक्रम में आए अतिथियों का साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया। आयोजित कार्यक्रम में कुल मिलाकर 14 चढ़ावे बोलें गए सभी लाभार्थियों का साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया। आयोजित कार्यक्रम में बहुमान का चढ़ावा चंपक कुमार मगारामजी घांची एवं हवन यज्ञ का चढ़ावा राजूराम प्रतापजी घांची परिवार द्वारा लिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिला प्रमुख अन्नाराम बोराणा ने बताया कि आज घांची जाति के लोग धन के मामलें में तो काफी प्रगति कर चुके है मगर आज जरूरत है कि हमारे लोग सरकारी नौकरी में एवं राजनीति के क्षेत्र में भी आगें बढें। इस दौरान कार्यक्रम को विधायक जगसीराम कोली एवं मण्डार सरपंच परबतसिंह देवड़ा ने भी संबोधित किया। इस दौरान कार्यक्रम में घांची जाति के सभी समाजबंधु मौजूद थे।