रेवदर। बुढेश्वरजी महादेव मंदिर के सामने रेवदर में कोली समाज के युवाओं के सुनहरें भविष्य की नींव हो रही है तैयार। छात्रावास की जगह पर चल कार्य के दौरान उपस्थित कोली समाज जागरूकता मंच के युवा कार्यकर्ता एडवोकेट रणजीत कोली एवं अर्जुन कुमार कोली के अनुसार कोली समाज के युवाओं के भविष्य निर्माण की मजबूत नींव हेतु पूरा कोली समाज एवं कोली समाज सिरोही-जालौर जागरूकता मंच पूरे तन-मन और धन के सहयोग से भव्य छात्रावास बनाएंगे।
गौरतलब है कोली समाज जागरूकता मंच सिरोही-जालौर के बैनर तले निर्माणाधीन छात्रावास जो कि बुढेश्वरजी महादेव मंदिर के सामने रेवदर में बन रहा है। उसके भव्य निर्माण के निमित्त हर गांव में कार्यकर्ता संपर्क कर समाजहित के कार्य में लगें हुए हैं। इस कार्य में संत 1008 श्री श्री नागपुरीजी महाराज, पूर्व प्रधान मोतीराम कोली, अनादरा भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कोली, एडवोकेट रणजीत कोली रेवदर, शांतिलाल सेरवा , हरसन राम सेबरा खेड़ा ,सोमताराम पेरवा, थानाराम धानेरा , दिनेश कोली मण्डार, अर्जुन कोली, कांतिलाल कोली सरपंच जीरावल, दशरथ , शंकर, गंगाराम सहित हर गांव से कोली समाज के कई युवा एवं बुजुर्ग कंधे से कन्धा मिलाकर सहयोग कर रहे हैं।