सूरत। भाजपा के रेवदर-आबूरोड विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार जगसीराम कोली का सूरत एवं अहमदाबाद में स्थानीय प्रवासियों द्वारा स्वागत किया गया।
गौरतलब है जगसीराम कोली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रवासियों से मतदान के संबंध में मिलने एवं चुनावी प्रचार करने गए हैं। इस दौरान जयंतीलाल देवासी, दिनेश कुमार, जयंतीलाल सोलंकी, तोलाराम प्रजापत, देवाराम प्रजापत, छोगाराम, भाजपा नेता गणपत सिंह देवड़ा, मणिलाल रावल,सुमन सहित कई भाजपा कार्यकर्ता साथ में मौजूद थे।