सिरोही। पहली बार जिला परिषद में स्थायी समिति के चुनाव में भाजपा का एकतरफा कब्जा रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरोही जिला परिषद में स्थायी समितियों के अध्यक्ष के चुनाव हुए जिसमें सभी अध्यक्ष भाजपा के चुनें गए एवं निर्विरोध निर्वाचित हुए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिरोही, निर्वाचन अधिकारी जिला परिषद सिरोही,भागीरथ विश्नोई के अनुसार तय समय के अनुसार अन्य सदस्य द्वारा नामांकन प्रस्तुत नहीं करने व एक-एक ही अध्यक्ष पद की दावेदारी आवेदन निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करने पर निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी को निर्विरोध सम्बंधित समिति का अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। जो इस प्रकार है-
प्रशासन व स्थापन समिति में अर्जुनराम पुरोहित अध्यक्ष निर्वाचित घोषित हुए वही सदस्यगण के रूप में क्रमश जोशना माली, कन्हैया लाल, किरण कुमार राजपुरोहित,अर्जुनराम राणा, मनीषा मीणा निर्वाचित हुए।
वित्त एवं करारोपण समिति में अध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए एवं सदस्यगण रामलाल गरासिया, सीमा कुमारी, मोतीराम कोली एवं श्रीमती मधु सदस्य निर्वाचित हुए।
विकास कार्य योजनाओं की समीक्षा व पर्यवेक्षण समिति में अध्यक्ष पद हेतु अर्जुनराम पुरोहित निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने व सदस्य के रूप में रतन देवी(कंवर),पदमा मीणा, रामलाल गरासिया, दलीप सिंह का निर्वाचन हुआ।
विकास एवं उत्पादन समिति में अध्यक्ष पद पर प्रकाश कंवर निर्विरोध निर्वाचित हुए तथा सदस्य किरण कुमार राजपुरोहित, श्रीमती मधु,महेंद्र कुमार राणा एवं सुकी(सुखी) देवी राणा निर्वाचित हुए।
शिक्षा समिति में अध्यक्ष श्रीमती रीना निर्विरोध निर्वाचित हुए एवं सदस्य लुम्बाराम चौधरी, रतना राम देवासी,पदमा मीणा एवं रतन देवी(कंवर) का निर्वाचन हुआ।
ग्रामीण जलप्रदाय एवं स्वास्थ्य और स्वच्छता समिति में दलीप सिंह अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए एवं सदस्य सीमा कुमारी, कन्हैया लाल, हरीश चौधरी एवं सुकी (सुखी)देवी राणा का निर्वाचन हुआ।
निर्वाचन के दौरान सभी जिला परिषद सदस्यगण, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित,उपजिला प्रमुख मनीषा मीणा सहित सभी सदस्य गणों ने भाग लिया।उपरोक्त संपूर्ण कार्रवाई करने में मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई एवं जिला परिषद के कार्मिकों का सहयोग रहा।