
रेवदर। भाजपा उम्मीदवार जगसीराम कोली के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेत्री वसुंधरा राजे सिंधिया कल दोपहर में रेवदर स्थित राजकीय पवेलियन (खेल मैदान) में भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा को करेगी संबोधित। भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी पूरण राव के अनुसार इस दौरान रेवदर- आबूरोड विधानसभा के हजारों भाजपा कार्यकर्ता एवं नागरिक इस विशाल जनसभा में शामिल होंगे। इस दौरान वसुंधरा राजे, रेवदर- आबूरोड विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार जगसीराम कोली के पक्ष में मतदान करने एवं राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाने में सहयोग की आम जनता से अपील करेगी।