रेवदर। कस्बें में आज भाजपा द्वारा प्रदेश भर में हो रही अनियमित विद्युत कटौती को लेकर उपखण्ड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया। ग्राम पंचायत भवन रेवदर से रवाना होकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली के रूप में प्रदर्शन करते हुए वे पैदल उपखंड कार्यालय पहुंचे। रास्ते में वे राजस्थान की कांग्रेस के कुप्रबंधन को लेकर नारेबाजी करते दिखे, जहाँ उन्होंने कांग्रेस सरकार मुर्दाबाद एवं पानी-बिजली दे ना सकें,वो सरकार निकम्मी है आदि नारे भी लगाए।
उपखंड कार्यालय के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार की विफलता पर खूब भाषण भी दिए। जहाँ जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित, प्रकाश मेघवाल, कालूराम चौधरी, रेवदर सरपंच अजबाराम चौधरी, दीपेंद्र सिंह, जयसिंह राव ने संबोधित किया। उपखण्ड कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान जिला अध्यक्ष नारायण पुरोहित, जिला महामंत्री जयसिंह राव, जिला उपाध्यक्ष कालूराम चौधरी, रेवदर मण्ड़ल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, अनादरा मण्ड़ल लक्ष्मण कोली, मंडार मण्ड़ल अध्यक्ष रमेश चौधरी, जिला मंत्री प्रकाश मेघवाल, रेवदर सरपंच अजबाराम चौधरी, मंडल महामंत्री मदन जोशी, पंचायत समिति सदस्य नरसाराम माली, रणजीत कोली, अर्जुन देवासी, मगन कोली क्यारियां, जितेंद्र चौधरी, ओमप्रकाश वैष्णव, अनिल वैष्णव, कैलाश जोशी, गणपत सिंह निम्बोडा, चौपाराम चौधरी, झालाराम पुरोहित, राजेंद्र कोली, वगताराम चौधरी, नगाराम चौधरी, दशरथ सोनी, नवीन दवे, जिला परिषद रामलाल गरासिया, जिला परिषद सदस्य अर्जुन भील, जिला परिषद सदस्य रेवदर प्रतिनिधि भेराराम भील, प्रकाश रावल, केसाराम कोली, भावेश सैन, गोदाराम चौधरी, तलकाराम लौहार, किसनराम जोलपुर, प्रवीण ओड, नितेश मेवाड़ा, सुमन कोली, रतन जोशी, अजीतसिंह, वरदाराम कोली सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।