रेवदर। भगतसिंह को अपना आदर्श मानने वाले बिट्टा ने कहा कि प्रत्येक का वास्तविक इतिहास पढ़ना चाहिए। अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनिन्दरसिंह बिट्टा ने किया रेवदर कॉलेज के विद्यार्थियों से संवाद। उपखंड स्थित मातुश्री शांता बा हजारीमल के.पी. संघवी राजकीय महाविद्यालय रेवदर में अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनिन्दरसिंह बिट्टा विद्यार्थियों से रूबरू हुए।
महाविद्यालय के प्राचार्य गोविंद नैनीवाल एवं विधायक जगसीराम कोली ने बिट्टा का स्वागत किया। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बिट्टा ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक के लिए राष्ट्र प्रथम होना चाहिए।
भगतसिंह , सुखदेव , राजगुरू , आजाद , सुभाष चंद्र , पटेल , नेहरू और गांधी ने जो बलिदान देकर आजादी हमें दिलाई है , उसकी रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। हम सभी को जातिगत और धार्मिक भेदभाव भुलाकर प्रथम रूप में स्वयं को भारतीय मानना है।
भगतसिंह को अपना आदर्श मानने वाले बिट्टा ने कहा कि प्रत्येक का वास्तविक इतिहास पढ़ना चाहिए। देश को आतंकवाद से मुक्त कराने में हम नागरिक भी उतना ही सहयोगी हो सकते हैं, जितने देश की सीमाओं पर खड़े सिपाही।
बिट्टा ने रेवदर में कॉलेज खुलवाने के प्रयासों के लिए विधायक जगसीराम कोली व भवन निर्माण कराने हेतु के.पी. संघवी चेरिटेबल ट्रस्ट परिवार का आभार प्रकट किया।
उन्होंने कहा कि हमें अपनी जड़ों को कभी भूलना नहीं चाहिए।
के.पी. संघवी परिवार विदेशों में व्यापार करते हुए भी अपनी मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्य को नही भूले हैं। इसके लिए रेवदर की समस्त जनता की ओर से मैं उनका अभिनंदन करता हूँ। इस अवसर पर के.पी.संघवी चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी महावीर जैन , महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य विष्णु कुमार शर्मा ने किया। इस दौरान जितेंद्र चौधरी सहित कई युवा मौजूद थे।