मण्डार। भारतीय किसान संघ द्वारा होली चौक उद्यान मण्डार में तहसील अध्यक्ष दिनेश चौधरी की अध्यक्षता एवं जिला अध्यक्ष मावाराम चौधरी के मार्गदर्शन में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के बाद किसानों ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री, अशोक गहलोत के नाम नायब तहसीलदार आसूराम नायक एवं विद्युत विभाग के एईएन कुलदीप शर्मा को किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा। जिसमें किसानों ने बताया कि कृषि यंत्रों पर मिलने वाली सब्सिडी को लेकर जिले के आला अधिकारियों की मनमर्जी चली हैं। जिसकें कारण हजारों किसानों को अपने हक की सब्सिडी से वंचित कर अधिकारियों ने किसानों के साथ बहुत बडा धोखा किया है।
वहीं वर्तमान में किसानों को बिजली कटौती के कारण काफी परेशानी हो रही है साथ ही जले हुए ट्रांसफार्मर एवं कम वॉल्टेज बिजली आपूर्ति के चलते प्रति दिन क्षेत्र से सैकड़ों किसानों के मोटर पंप जलते रहते हैं। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि क्षेत्र में खनन माफिया द्वारा बजरी का अवैध खनन किया जा रहा हैं। मण्डार से सिरोही तक सडक पर बार-बार टोल नाकों की अवधि बढ़ाई जा रही है। इन विभिन्न समस्याओं को लेकर किसानो में भारी आक्रोश पनप रहा है। उन्होंने सभी समस्याओं का समाधान करने की मांग की। इस दौरान उपस्थित किसानों में जिला उपाध्यक्ष केहराराम पुरोहित, मंडार तहसील युवा प्रमुख भलाराम चौधरी, तहसील मंत्री भंवरलाल माली, मूलाराम पुरोहित, अर्जुन सिंह, समुन्द्र सिंह,जामठा, खंगाराम चौधरी सहित भारी संख्या में किसान मौजूद थे।