रेवदर। कस्बें में स्थित भारती हॉस्पिटल एवं सोनोग्राफी सेंटर में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉ एस एस भाटी की नॉर्मल डिलीवरी करवाने की ख्याति कई दशकों से पूरे प्रदेश में फैली हुई है। पूर्व में सिजेरियन हो चुकी गर्भवती महिलाओ तथा अन्य क्षेत्र के हॉस्पिटलो में सिजेरियन ऑपरेशन का बोलने पर गर्भवती महिलाएं सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय कर रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल एवं सोनोग्राफी सेंटर पहुंच रही है। जहां सभी की डॉ एसएस भाटी नॉर्मल डिलीवरी करवा कर गर्भवती महिला और परिजनों को राहत प्रदान कर रहे हैं।
1. गर्भवती महिला के पूर्व में भीनमाल के मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में हो रखी थी सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी इस बार भी भीनमाल में अलग-अलग हॉस्पिटल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन का इस पर परिजन पहुंचे रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल जहां डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी।
श्रीमती सूरज कुमारी पत्नी हंजाराम सुथार निवासी दासपा (जालौर) के पूर्व में भीनमाल के एक प्रसिद्ध निजी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी। इस बार भी डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन गर्भवती महिला को लेकर भीनमाल के अलग-अलग हॉस्पिटलों में पहुंचे जहां उन्हें सिजेरियन ऑपरेशन ही डिलीवरी का एकमात्र रास्ता बताया। मगर परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः नॉर्मल डिलीवरी की आस लिए भीनमाल से रवाना होकर रेवदर पहुंचकर नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले। जहाँ डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा आश्वासन दिया और मात्र कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई एवं जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित देखकर परिजनों ने तहे दिल से डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया।
2. डॉ एसएस भाटी के ट्रीटमेंट की बदौलत शादी के 7 साल बाद महिला हुई गर्भवती बीती रात नॉर्मल डिलीवरी करवा कर डॉक्टर एस एस भाटी ने पहुंचाई गर्भवती महिला को राहत।
श्रीमती पुष्पादेवी पत्नी सोमतीराम कोली निवासी खाण (रेवदर) की शादी के 7 साल गुजर जाने के बाद भी गर्भधारण नहीं हुआ था। गुजरात और राजस्थान के बड़े-बड़े हॉस्पिटलों से इलाज लेने के बावजूद भी उनके हाथ निराशा लगी थी अंततः डॉक्टर एस एस भाटी से मात्र 1 महीने के ट्रीटमेंट लेने की बदौलत महिला ने गर्भ धारण किया। बीती रात उसी महिला की सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवा कर डॉक्टर एस एस भाटी ने गर्भवती महिला को राहत प्रदान की एवं परिवार में खुशियों का माहौल रहा सभी ने डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया और पूरे अस्पताल में मिठाईयां बांटी।
3. भीनमाल के चर्चित हॉस्पिटल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन का परिजन पहुंचे रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल जहां डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी।
श्रीमती बायादेवी पत्नी जगदीश कुमार भील निवासी रानी (पाली) को डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन भीनमाल के एक चर्चित निजी अस्पताल में ले गए जहां कुछ देर भर्ती रखने के बाद वहां के डॉक्टर ने गर्भ में पानी की कमी बताकर सिजेरियन ऑपरेशन करना अनिवार्य बताया अन्यथा बच्चे की जान का जोखिम बताया। मगर परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः वहां से रवाना होकर रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुंचकर नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले। जहाँ डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा विश्वास दिलाया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाकर परिजनों को राहत प्रदान की सभी ने डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया।
4. गर्भवती महिला के खून में प्लेटलेट्स कम होने, पीलिया होने, और हाई ब्लड प्रेशर होने के बावजूद सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवा कर डॉक्टर एस एस भाटी ने दिया मानवता का परिचय।
श्रीमती लक्ष्मीदेवी पत्नी नगाराम चौधरी निवासी बिकनवास (जसवंतपुरा) जालौर के डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन गर्भवती महिला को लेकर भारती हॉस्पिटल रेवदर पहुंचे। जहां जांच के दौरान पता चला कि गर्भवती महिला के खून में प्लेटलेट्स की कमी है, पीलिया का असर भी है और ब्लड प्रेशर भी बढ़ा हुआ होने की वजह से एक हाई रिस्क डिलीवरी है ऐसे में डॉक्टर एस एस भाटी ने अपने कई वर्षो के अनुभव और कार्यकुशलता से सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवा कर गर्भवती महिला और परिजनों को राहत प्रदान की।
5. नॉर्मल डिलीवरी के लिए गर्भवती महिला 112 किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंची रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल जहां डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी।
श्रीमती जसपाल कुंवर पत्नी मालम सिंह राजपूत निवासी बोरवाड़ा (सायला) के डिलीवरी का दर्द शुरू होने पर 112 किलोमीटर की दूरी तय कर रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुंचकर नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले। जहाँ डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी के लिए पूरा आश्वस्त किया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवा कर परिजनों को राहत प्रदान की।
6. नॉर्मल डिलीवरी की आस में 85 किलोमीटर की दूरी तय कर गर्भवती महिला पहुंची रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल जहां डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी।
श्रीमती कवितादेवी पत्नी दिनेश कुमार सुथार निवासी सुथारों का वास गलथनी (पाली) के डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन गर्भवती महिला को लेकर 85 किलोमीटर की दूरी तय कर रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुंचे और डॉक्टर एस एस भाटी से मिले। जहाँ डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा आश्वासन दिया और मात्र कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित देख परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।