रेवदर। डीसा,पालनपुर,जालौर,रानीवाडा में चिकित्सकों ने बोला सिजेरियन वही रेवदर में डाॅ भाटी ने कराया नॉर्मल प्रसव।
नॉर्मल डिलीवरी की चाहत में ना केवल जालौर, सिरोही,पाली,बाड़मेर बल्कि गुजरात से भी माताएं, बहनें आ रही है भारती हॉस्पिटल में सामान्य प्रसव हेतु।
रविवार को शेरा-धानेरा (गुजरात) निवासी सुगरा बानू पत्नी महबूब खान के पहली डिलीवरी होने एवं बच्चा उल्टा होने की वजह से पालनपूर एवं डीसा के डॉक्टरों ने सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी कराने का बोलने पर परिजन तुरंत रेवदर के भारती हॉस्पिटल व सोनोग्राफी सेंटर पहुंचे। वहाँ पर डॉक्टर एस एस भाटी ने उनकी नॉर्मल डिलीवरी करवाई।
इसी तरह पूर्णा देवी पत्नी जितेन्द्र कुमार निवासी देवनगर-सिवाणा (बाड़मेर) को जालोर के जिला मुख्यालय पर स्थित हॉस्पिटल में 3 दिन तक भर्ती रखा व इनका हीमोग्लोबिन भी कम था 3 दिन भर्ती रखने के बाद डॉक्टरों ने ब्लड चढ़ाने के साथ सिजेरिया ऑपरेशन का बोला परंतु परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे इसलिए परिजनो ने तुरंत डॉक्टर एस एस भाटी से सम्पर्क कर रेवदर के भारती हॉस्पिटल व सोनोग्राफ़ी सेंटर पहुंचे। वहाँ पर डॉक्टर एस एस भाटी ने नॉर्मल डिलीवरी करवाई जिससें परिजनो की खुशी का ठिकाने नहीं रहा ख़ुशी दुगनी हो गई और उन्होंने पूरे हॉस्पिटल में मिठाई बांट कर खुशी जाहिर की।
इसके साथ ही कालंद्री निवासी श्रीमती सागर कुंवर पत्नी राजवीर सिंह राजपुत को भी सिरोही के जिला मुख्यालय हॉस्पिटल में दो दिन भर्ती रखने के बाद वहां के डॉक्टरों ने सिजेरियन ऑपरेशन का बोला। उस पर परिजन तुरंत महिला मरीज को लेकर रेवदर के भारती हॉस्पिटल पहुंचे जहां डॉक्टर एस एस भाटी ने नॉर्मल डिलीवरी करवाई जिससे परिजन खुशी से झूम उठे और डॉक्टर एस एस भाटी का आभार जताया।
इसके साथ ही थापन (बाड़मेर) निवासी निर्मला कुंवर पत्नी नरेंद्र सिंह राजपुत को भी भीनमाल व रानीवाड़ा में सिजेरियन ऑपरेशन का बोलने पर परिजन तुरंत रेवदर के भारती हॉस्पिटल व सोनोग्राफी सेंटर पहुंचे। जहां डॉक्टर एस एस भाटी ने नॉर्मल डिलीवरी करवा कर मानवता का परिचय दिया।
साथ ही सोरडा निवासी देवकी देवी पत्नी सूजाराम चौधरी के पूर्व में दो बार डिलीवरी के बाद बच्चों की जन्म के समय मृत्यु हो गई थी और इस बार भी उल्टा बच्चा होने के बावजूद डॉक्टर एस एस भाटी ने नॉर्मल डिलीवरी करवाई।
लगातार सामान्य प्रसव की आस में सिरोही जिले के अलावा पाली,बाड़मेर व गुजरात से महिला मरीज रेवदर भारती हॉस्पिटल में डाॅ भाटी के पास आ रही है।
गांवों का संगी की खास रिपोर्ट।
संपादक गोविन्द कुमार एवं विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित जुगनू की रिपोर्ट।