मण्डार। राज्य सरकार के कैबिनेट बैठक के फैसले के अनुसार ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन करके 25 ग्राम पंचायतों को मिलकर एक पंचायत समिति बनाई जाएगी। जिसकों लेकर आज मण्डार क्षेत्र के सैकड़ो ग्रामीणों ने युवा कांग्रेस नेता मफतलाल बुनकर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम उप तहसीलदार मण्डार को ज्ञापन सौपकर मण्डार गांव को पंचायत समिति बनाने की मांग की।
इस अवसर पर बुनकर ने बताया कि मण्डार गांव सिरोही जिले का सबसे बड़ा कस्बा है एवं भौगोलिक दृष्टि से यह जालौर ज़िले से एवं गुजरात की सीमा से जुड़ा हैं। यह एक व्यापार का प्रमुख केंद्र बिंदु है मण्डार को पंचायत समिति बनाई जाती है तो क्षेत्र के लोगों को अपने सरकारी कार्य करवाने में बहुत ही सुविधा रहेगी।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस नेता मफतलाल बुनकर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हीरालाल भाट, वरिष्ठ कांग्रेस नेता करसन भाई पंचाल, लवजी राम बुनकर, परेश कुमार पंचाल, जयंतीलाल भाट, मफाराम भील, सुगना देवी मेघवाल, अनिता कुमारी, आशा देवी, मेथी देवी, डाई देवी, अर्जुन राम चौधरी, हसमुख कुमार बुनकर, कमला देवी, हंसा राम कोली, अर्जुन राम कोली, हीराराम भील, नाथूराम भील समेत दर्जनो ग्रामीण जन उपस्थित थे।