मण्डार। उपतहसील कार्यालय मण्डार में आज नायब तहसीलदार मण्डार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं किसानों ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं किसानों ने जल्द ही मण्डार में मूंगफली ख़रीद केंद्र खोलने की मांग की ताकि जल्द किसानों की मूंगफली की तुलाई की जा सकें। ज्ञापन में विद्युत विभाग से जुड़ी मांग में मांग पत्र जमा करने के बाद भी करीब एक साल से विद्युत ट्रांसफार्मर से वंचित किसानों को जल्द ही विद्युत ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाने की मांग रखी। राजकिसान साथी पोर्टल जल्द ही चालू किया जाये ताकि किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान राशि मिल सकें। साथ ही कृषि यंत्र अनुदान से जुड़ी पेंडिंग फाइल का जल्द निस्तारण कराने की मांग की गई। मण्डार से सोरड़ा एवं वाछोल पाटिया तक अधूरे सड़क कार्य को पूरा करवाकर सड़क की स्थिति सुधारी जाएं ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव किया जा सकें। रेवदर उपखंड क्षेत्र के जमाबंदी के नक्शे को डिजिटल कर ऑनलाइन किया जाये। उन्होंने जल्द ही सभी समस्याओं के समाधान की मांग की अन्यथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं किसानों द्वारा दी सिरोही सैंट्रल को ऑपरेटिव बैंक शाखा मण्डार के शाखा प्रबंधक को भी एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने मांग रखी कि सहकारी समितियों में ऋणी किसानों से सहकार जीवन सुरक्षा बीमा के नाम पर दो बार कटौती की जा रही है जिसे बंद कर राशि किसानों के खाते में पुनः जमा की जाये।
इस दौरान कांग्रेस किसान नेता सवाराम चौधरी, युवा कांग्रेस नेता हिमपाल सिंह देवल, युवा कांग्रेस नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता मफतलाल बुनकर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता करसन लाल पंचाल, ग्राम सेवा सहकारी समिति जेतावाड़ा अध्यक्ष उत्तम चौधरी, युवा कांग्रेस नेता मानाराम सोरड़ा, युवा कांग्रेस नेता ललित कुमार भाट पूर्व सरपंच बांट, कांग्रेस नेता शकूर भाटी, मुकेश कुमार मेघवाल रामपुरा, रावताराम चौधरी, सवाराम सोरड़ा, रमेश कुमार सोरड़ा, प्रकाश कुमार सोरड़ा सहित कई किसान मौजूद थे।