वरमाण। ग्राम पंचायत वरमाण में आज लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी शुभम चौधरी एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्रकाशचन्द अग्रवाल के निर्देश पर सिरोही जिले मे मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए चल रहें स्वीप कार्यक्रम के तहत आज वरमाण ग्राम पंचायत क्षेत्र में मतदान जागरूकता रैली के माध्यम से ग्रामीणों को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई।
ग्राम विकास अधिकारी गोविन्द सैनी ने मतदाताओं से बिना किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों को मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु अपील की साथ ही कहा कि सभी मतदाता अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करने के साथ अपने घर के अन्य सदस्यो, पड़ौसी, प्रवासियो व रिश्तेदार को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें।
इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी गोविन्द सैनी ने मतदाताओ को ई.वी.एम. एवं वीवीपैट से मतदान करने की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी प्रदान करते हुए 26 अप्रैल को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट अमूल्य होता है। अत: लोकतंत्र के उत्सव में अपने मतदान के अधिकार का अवश्य उपयोग करें।
इस मतदान जागरूकता रैली में वरमाण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी गोविन्द सैनी,पीईईओ भजनलाल, गौरव राज, बीएलओ अमित कुमार, मगन लाल, अंकलेश कुमार, जयप्रकाश, हरीसिंह सहित विद्यालय का स्टाफ मौजूद था।